Election

मुखी समाज ने डा. अजय को ज्ञापन सौंपा, कोर्ट परिसर में अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की मांग

Published

on

जमशेदपुर । कांग्रेस प्रत्याशी डा. अजय को शंकर मुखी की अध्यक्षता में मुखी समाज ने रविवार को ज्ञापन सौंपा. मुखी समाज ने कोर्ट परिसर में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. मौके पर डा. अजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के महापुरूषों एवं क्रांतिकारी के सम्मान के लिए समर्पित रहती है. मेरा पूरा प्रयास रहेगा की कोर्ट परिसर में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए.

यह भी पढ़ें : डा. अजय ने डीजीपी को ट्विट कर कार्रवाई करने की मांग की, बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को धमकाया

उन्होंने आगे कहा कि समाज के हर वर्ग का विकास के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार प्रतिबद्ध है. इसलिए सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. वहीं मईंया सम्मान योजना से प्रदेश की आधी आबादी लाभांवित है. वहीं मुखी समाज ने डा. अजय कुमार को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी. शंकर मुखी ने कहा कि डा. अजय की जीत निश्चित है. जमशेदपुर की जनता इस बार परिवर्तन के मुड में है. जनता मन बना चुकी है. इस बार वो शिक्षित, ईमानदार और गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले प्रत्याशी को चुनेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version