झारखंड

माहुरी वैश्य मंडल सरिया में भव्य आयोजन, बालिका समिति ने मोहा मन

Published

on

सरिया : माहुरी वैश्य मंडल, सरिया में 9 मार्च, रविवार की संध्या को महिला समिति द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर बालिका समिति ने मंच का अंचल सँभाला, वहीं समाज की बालिकाओं ने भगवान गणेश वंदना प्रस्तुत कर सभी स्वजातीय जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

THE NEWS FRAME

शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब
माहुरी वैश्य महामंडल, गिरिडीह के तत्वाधान में 10 मार्च, सोमवार को समाज की कुलदेवी माँ मथुराशिनी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में माँ दुर्गा के शुद्धिदात्री स्वरूप की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पूरे सरिया नगर में इस शोभायात्रा का भव्य भ्रमण किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में माहुरी समाज के महिलाएं, बच्चे और समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।

इस शुभ अवसर पर समाज के सभी लोगों ने एकजुट होकर सरिया वासियों को शुभकामनाएँ दीं।

Read more : अलका जयसवाल: दर्द से संघर्ष तक, एक नई शुरुआत की प्रेरणादायक कहानी

Video : 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version