TNF News

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के मोहित मूनका बने अमृतधारा के प्रांतीय संयोजक

Published

on

जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच स्टील शाखा के नीवर्तमान अध्यक्ष मोहित मूनका को झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक अमृतधारा के रूप में नियुक्त किए गए।

मोहित मूनका वर्ष 23-24 के लिए स्टील सिटी शाखा के अध्यक्ष की पद में थे, उनके नेतृत्व में शाखा को 3 राष्ट्रीय एवं 10 प्रांतीय पुरस्कार मिले है जिसमें मोहित मूनका को श्रेष्ठ अध्यक्ष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने श्री मुनका के बेहतर कार्यकाल पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें प्रांतीय की कार्यकारिणी टीम में नियुक्त किया।

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के मोहित मूनका बने अमृतधारा के प्रांतीय संयोजक

मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी के मोहित मूनका बने अमृतधारा के प्रांतीय संयोजक

यह भी पढ़ें: छठ पूजा के अवसर पर श्री शिव शक्ति परिवार द्वारा सीटू तालाब तार कंपनी में सेवा शिविर का आयोजन

शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा यह हम सबके लिए गर्व की बात है हमारी शाखा के नीवर्तमान अध्यक्ष मोहित मुनका ने प्रांतीय संयोजक के रूप में पद ग्रहण किया।

मोहित मूनका को वर्ष 2019-20 के लिए पूरे प्रांतीय में सर्वश्रेष्ठ सचिव एवं पूरे राष्ट्रीय में श्रेष्ठ सचिव से पुरुस्कृत हो चुके हैं । सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में कार्यकारिणी सदस्य के रूप एवं झारखंड इलेक्ट्रिकल ट्रेड एसोसियेशन के कोल्हान के प्रतिनिधि में भी यह अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

स्टील सिटी शाखा के पूर्व अध्यक्षों एवं सभी सदस्यों ने उनके उज्वल भविष्य के लिए अनेक शुभकामनाएं दी।

World’s best IQ level developed system : Click here – iqs.one

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version