सोशल न्यूज़

“मानव सेवा ही है लक्ष्य हमारा” के तहत ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी ने जरूरतमंदों को बांटा कंबल।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 24 जनवरी, 2022

ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से गरीब, असहाय एवं बेसहारा लोगों के लिए कम्बल वितरित किया गया। अक्सर देखा गया है कि जमशेदपुर के चौक – चौराहों और सड़कों के किनारे जीवन बसर करने वाले महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे आधी रात को ठंड के मौसम में ठिठुरते हैं। उनके बीच जाकर मानवीय मूल्यों को सहेजते हुए ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य कंबल वितरण करने निकले। इस क्रम में सोसायटी के सदस्य डिमना रोड, मानगो बस स्टैंड के आसपास, टीना शेड साकची, साकची जामा मस्जिद के आसपास, बिस्टुपुर राम मंदिर के पास, केएमपीएम इंटर कॉलेज, टाटानगर स्टेशन रोड, जुस्को टाउन ऑफिस के स्ट्रैट माइल रोड एवं अन्य स्थलों पर जाकर ज़रूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया।

इस दौरान बिस्टुपुर थाना प्रभारी श्री बिष्णु प्रसाद राउत ने कंबल बांटते देखा एवं इस कार्य को देखकर उत्साहित हुए। उन्होंने अपनी ओर से भी कंबल की व्यवस्था की और सोसाइटी के सदस्यों के साथ मिल कर कंबल बांटने में सहयोग भी किया।

ह्यूमन रिलीफ एंड वेलफेयर सोसाइटी के संरक्षक डॉक्टर अब्दुल वहीद खान, विवेकानंद स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, मदर्स होम के डाइरेक्टर मुमताज़ शारिक़, वारिस कॉलोनी के समाजसेवी आजाद अंसारी, जावेद अख्तर खान, आसिफ अखतर, हाजी इब्राहिम खान, मास्टर खुर्शीद खान, महमूद आलम, समाजसेवी मासूम खान, हूज़ैफा आलम के सहयोग से अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोइनुद्दीन अंसारी, शाहिद परवेज, डॉक्टर ताहिर हुसैन, आफताब आलम, हाजी अयूब अली, समाज सेवी अनिल मंडल, फीरोज़ आलम के हाथों कंबल का वितरण करवाया गया। 

वहीं सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि यह काम लगातार चलता रहेगा। इसके अलावा ह्यूमन रिलीफ वेलफेयर सोसायटी ने ये शपथ भी लिया के आने वाले दिनों में चौक चौराहों पर भूखे सोने वाले गरीबों के लिए अच्छे खाने की व्यवस्था संस्था द्वारा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version