झारखंड

माननीय मंत्री, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन श्री बन्ना गुप्ता द्वारा धातकीडीह में 20 स्टॉल वाले खुदरा मछली बाजार का किया गया उद्घाटन।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

धातकीडीह, जमशेदपुर में माननीय मंत्री स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, परिवार कल्याण एवं आपदा प्रबंधन विभाग श्री बन्ना गुप्ता द्वारा 20 स्टॉल वाले खुदरा मछली बाजार का उद्घाटन किया गया। इस बाजार का निर्माण केंद्र प्रायोजित योजना ब्लू रिवॉल्यूशन के अंतर्गत लगभग दो करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार,  जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती अलका पन्ना  उपस्थित थे।

इस मौके पर माननीय मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार विभिन्न विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी वर्गों के सामाजिक, आर्थिक दिशा में प्रगति को लेकर कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा। जिला प्रशासन द्वारा पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए खुदरा मछली बाजार को क्रियान्वित अवस्था में लाने पर उन्होंने जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया। 

माननीय मंत्री ने कहा कि यह बाजार लोगों को हाइजीनिक कंडीशन में ताजा मछली उपलब्ध कराएगा। साथ ही कहा कि खुदरा मछली बाजार के स्थल को स्वच्छ रखना सभी आवंटितों की भी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर मछली पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए मत्स्य प्रसार पदाधिकारी श्री अमरेंद्र कुमार वर्मा तथा श्री स्वप्न कुमार, श्री प्रधान चंद महतो, श्री नमिता मोहंती, श्री यादुनाथ सोरेन और श्री रविलाल भुईयां सभी मत्स्य मित्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version