TNF News

मानगो में हुई दिन दहाड़े बैंक डकैती। उचक्के ले उड़े लाखों के माल। लूट के माल में कैस सहित जेवरात भी हैं शामिल। जानें लूट की घटना का हाल।

Published

on

THE NEWS FRAME
बाइक पर बैठ कर भाग रहे लुटेरे

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 18 अगस्त, 2022

मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र में स्थित बैंक ऑफ इंडिया में हुई है दिन दहाड़े डकैती। लुटेरों ने दिखाया है दम क्योंकि पुलिस से घिरे इलाके में दे दिया है घटने को अंजाम। हिम्मत तो देखिए, किया है नकदी सहित लाखों के जेवर की लूट। 

बता दें कि यह घटना उलीडीह थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। वहीं डिमना चौक से महज 300 मीटर की दूरी पर। हालांकि अच्छी बात यह है कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कर लिया है सारे घटना को रिकार्ड। 

सीसीटीवी ने दिखाया, लुटेरे थे छह वह भी हथियार से लैस। 

लूट की घटना आज सुबह लगभग 10.30 बजे की है। बाईक लेकर दो अपराधी बैंक के बाहर थे और चार बैंक के अंदर।  

बैंक में घुसते ही चारों लुटेरों ने स्पेशल 26 की तर्ज पर सबसे पहले अपना परिचय देते हुए बताया कि वे सीबीआइ के अफसर है।

और एक-एक कर वहां मौजूद सारे ग्राहकों के मोबाइल फोन को कर लिया जब्त। उसके बाद कैश बॉक्स को ले लिया। बैंक काउंटर में गिरवी रखे गहनो के पैकेट को  देखते ही उन्होंने उसे भी बैगों में भर लिया। और तेजी से मेन गेट की तरफ़ भागे। बाहर जाते समय लुटेरों ने बैंक का शटर बाहर से बंद कर दिया। 

भागते अपराधी

इस घटना को इतनी तेजी से किया कि किसी की समझ में आने से पहले ही ये लुटेरे माल लेकर चंपत हो गये। 

पहले से बाहर मौजूद उन दोनों बाईक सवारों ने बाइक स्टार्ट किया। हवाई फायरिग करते हुए चारों लुटेरे बाइक पर बैठकर आराम से भाग निकले। 

इसके बाद लोगों ने शटर को खोला और पुलिस को खबर किया। थोड़ी देर में पुलिस की टीम पहुंची है और लूट कांड की जांच शुरू कर दी। मानगो उलीडीह थाना क्षेत्र में हुई डकैती की घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। अब तक की तफ्तीश के मुताबिक, सारे अपराधी चांडिल की ओर भागया निकले हैं। पारडीह में लगे सीसीटीवी फुटेज में ये लोग दिख रहे हैं। 

बता दें कि जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार अपनी पूरी टीम के साथ इस घटना के उदभेदन में लग गये है। पुलिस ने सरायकेला – खरसावां जिले से लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले तक नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है। मामले की जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version