सोशल न्यूज़

मानगो में बनने लगे खराब स्ट्रीट लाइट। अगर आपके आसपास भी है कोई खराब लाइट तो झटपट बनवाने के लिए यहां करें सम्पर्क।

Published

on

Jamshedpur : आज दिनांक 13 जुलाई, 2021 को मानगो में लगे कई खराब स्ट्रीट लाइट को नगर निगम मानगो के द्वारा ठीक किया गया। 


बता दें कि पिछ्ले कई दिनों से मानगो क्षेत्र में कई स्ट्रीट लाइट खराब थी। जिससे स्थानीय नागरिकों को रात के समय आवागमन में असुविधा हो रही थी। और इसकी शिकायत नगर निगम के कार्यालय में भी की गई थी। जिसे अति आवश्यक समझ कर आज से स्ट्रीट लाइट बनने का कार्य शुरु हुआ।

मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं वरीय उप निदेशक झारखण्ड (राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण जन कल्याण संगठन) श्री रवि शंकर केपी ने बताया कि “मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक श्री निशांत जी का आभार, जिनके सहयोग से बंद पड़े एवं खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाया जा रहा है।”


आज आदर्श कॉलोनी, वैकुंठ नगर की लाइट बन गई। क्षेत्र के सक्रिय सदस्यों का आभार जिन्होंने शिकायत कर कई दिनों तक धैर्य पूर्वक इंतजार किया। मुख्य रूप से आदर्श कॉलोनी के रोहित सिंह, रेखा अग्रवाल, बैकुंठ नगर के सूरज सिंह, कुंदन सिंह, राहुल सिंह।


कल पुनः कई क्षेत्रों के स्ट्रीट लाइट बनाए जाएंगे। जिसमें पोस्ट ऑफिस रोड, एलआइसी कॉलोनी, मुंशी मोहल्ला, कंचन विहार, शंकोसाई रोड नंबर 3, महावीर कॉलोनी, खड़िया बस्ती, जनता पथ आदि स्थल शामिल है।

अगर आपके आसपास भी हैं कोई खराब लाइट तो झटपट बनवाये।

मानगो में खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक करवाने के लिए मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक श्री निशांत जी के मोबाईल नंबर +91 9304927933 पर सम्पर्क किया जा सकता है। साथ ही इस कार्य में आपकी सहायता समाजसेवी एवं स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर मानगो नगर निगम के श्री रवि शंकर केपी के मोबाईल नंबर +91 9334615666 पर भी आप सम्पर्क कर सकते हैं।

पढ़ें खास खबर– 

कोरोना से बचने के लिए लिया एस्ट्राजेनेका वैक्सीन और हो गई मौत।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी का दीवाना हुआ ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलिया की चाहत है योगी जी।

पास जाकर बस इतना ही तो कहा होगा – “बाबा चलो खाना खा लो” और क्रोधित पिता ने मार डाला नन्ही परी को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version