सोशल न्यूज़

मानगो नगर निगम द्वारा आजादनगर थाना के सामने स्वच्छता संकल्प सिग्नेचर कैंपैग 2021 चलाया गया।

Published

on

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय ने अपना हस्ताक्षर कर आरम्भ किया स्वच्छता संकल्प कैम्पेन।  

मानगो के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने कार्यक्रम का आरंभ करते हुए लोगों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें, यह शहर हम सबका है। आपको बता दें स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 आरम्भ हो चुका है जिसके मद्देनजर देश में स्वच्छ्ता से संबंधित कार्यक्रम किये जा रहें है।  इसी क्रम की एक कड़ी यह कार्यक्रम भी है। यह तो मात्र एक प्रतीकात्मक कार्य है। हमें हमेशा स्वच्छ्ता के प्रति वफादार होना चाहिए। सबसे पहले स्वयं की स्वच्छता करेंगे फिर अपने घर की। घर के बाहर कचड़ा नहीं फेकेंगे, कचड़े को सफाई वाले को देंगे। तभी तो हम अपना शहर सुंदर और स्वच्छ बना पाएंगे। हमने यह ठाना है, मानगो को स्वच्छ बनना है। 

THE NEWS FRAME

कार्यक्रम का शुभारंभ ओल्ड पुरुलिया रोड आजादनगर थाना के पास किया। इस अवसर पर मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक श्री जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार, मानगो नगर निगम के स्वच्छ्ता ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, रवि शंकर केपी, ताहिर हुसैन शामिल हुए।

मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान ने कहा कि देश का हर नागरिक स्वच्छ रहना चाहता है। स्वच्छता से ही स्वास्थ्य बेहतर रहता है यह तो हम सभी जानते है। इसलिए स्वच्छ्ता स्वयं से अपनानी चाहिए। आइये हमसब मिलकर अपने देश, अपने शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में सहयोग करें । 

वहीं ब्रांड अम्बेसडर रवि शंकर केपी ने कहा- भारत का प्रत्येक नागरिक इस कैम्पेन का हिस्सा बने और दूसरों को स्वच्छ्ता के लाभ बताएं। घर के कचड़े को सुखा और गिला कचड़ा में बांट कर ही सफाई कर्मचारी को दें। इसे महज जिम्मेदारी न समझे बल्कि इसे अपना कर्तव्य समझें। मानगो शहर हमारा अपना शहर है इसलिए घर से बाहर निकलकर इसे गंदा न करें। घर के बाहर कूड़ा न फैलाये। जहां-तहां न थूके। 

वहीं ब्रांड एम्बेसडर ताहिर हुसैन ने स्वच्छ्ता से होने वाले लाभ के बारे में लोगो को जानकारी दी। 

महिला समाज सेवी शबाना परवीन, वारिस कॉलोनी वेलफेयर सोसायटी, नेशनल कमिटी के मोइनुद्दीन अंसारी ज़ाकिर नगर रोड नो 14 नौजवान क्लब के सरपरस्त मोहम्मद शाहिद परवेज़, अली अख्तर, चाणक्यपूरी सोसायटी के एडवोकेट डीसी धर, डायनामिक क्लब के मोहम्मद शाहिद, आलम फाउंडेशन के सैयद तारीक,  शाही स्पोर्टइंग क्लब के शमशेर आलम, सेंट्रल रिलीफ वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक़ अंसारी, मोइनुद्दीन अंसारी, मोहम्मद कासिम, मास्टर अब्दुल मजीद, मदर होने स्कूल के डायरेक्टर मुमताज़ शरीक, शाहिद परवीज, नबील अहमद, मदरसा जेयाइया दारुल कीरत के मोकितुर रहमान, समाज सेवी मोहम्मद युसूफ ने इस अभियान को हस्ताक्षर कर इसमें शामिल हुए। इस अभियान के लिए स्थानीय लोगो मे काफी उत्साह था, जिनमें महिलाए एवं छात्रों ने जम कर हिस्सा लिया और हस्ताक्षर किया।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version