TNF News

मानगो नगर निगम कार्यालय में झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन एवं नेशनल हॉकर फेडरेशन के द्वारा किया गया जोरदार प्रदर्शन।

Published

on

Jamshedpur : सोमवार 05 सितंबर, 2022

आज झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन एवं नेशनल हॉकर फेडरेशन के द्वारा मानगो नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन किया गया। क्योंकि दो दिनों के अंदर गांधी मैदान के सभी दुकानदारो को दुकान हटाने के लिए मानगो नगर निगम के द्वारा माइकिंग द्वारा सूचना दी गई। जबकि नियमानुसार 30 दिन पहले सूचना देने का प्रावधान है । 

झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के सचिव  उत्तम चक्रवर्ती ने सरकार एवं प्रशासन से मांग की पथ विक्रेता आजीविका संरक्षण 2014 एक्ट के तहत फुटपाथी दुकानदारो को वेंडिंग जोन बनाकर व्यवस्तिथ किया जाय। कानून के अनुसार चाहे सड़क चौड़ीकरण हो, पार्क का निर्माण हो या पार्किंग के लिए अगर पथ विक्रेता को हटाने की बात हो तो टाउन वेंडिंग कमिटी (जो कि सरकारी कमिटी है जिसमे 15 लोग सरकारी 3 गैर सरकारी संगठन एवं 12 फुटपाथ दुकानदारो में से चयनित सदस्य है उनके साथ बैठक कर दुकानदारो की आजीविकों को संरक्षित रखने के लिए वेंडिंग  जोन /व्यकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए।

THE NEWS FRAME

गांधी मैदान में कोरोना के समय  कुछ दुकानदार दूसरे जगह से यहाँ पर लाये गए। उनकी परेशानी है उनको अगर यहां से हटाया जाता है तो पहले जहां वे बैठते थे वहाँ जगह अब नही है कुछ दुकानदार कोरोना के समय यही पे सब्जी बेचकर अपना और बच्चों का भरण पोषण करने लगे जिनका सर्वे मानगो नगर निगम द्वारा कर कर उनको पी एम स्वनिधि लोन एवं वेंडिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया इस तरह के दुकानदारो को बिना व्यवस्तिथ किये हटाने से उनके सामने विकट समस्या उत्पन्न हो जाएगी।

झारखंड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन एवं नेशनल हॉकर फेडरेशन एवं सभी पथ विक्रेता अपना अधिकार (वेंडिंग ज़ोन) के लिए सड़क से सदन तक गोलबंद होकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन के लिए तत्पर है।


इस कार्यक्रम में झारखण्ड स्ट्रीट वेंडर्स यूनियन के सचिव सह नेशनल हॉकर फेडरेशन के जिला सचिव उत्तम चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, टी वी सी सदस्य कृष्णा प्रामाणिक, बीरेंदर सिंह, उपेंद्र शर्मा, पथ विक्रेता रामु पोद्दार, बबलू पोद्दार, बिकास बड़ाल, तारक पाल, अजय कुमार एवं सैकड़ो दुकानदार सम्मिलित हुए।

आज के कार्यक्रम का वीडियो देखें –

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version