TNF News

मानगो जेकेएस सोसायटी से अवैध रूप से ले जा रहे 9 गौवंश लदा पिकअप वैन पकड़ाया, ड्राइवर समेत दो अन्य भागे

Published

on

THE NEWS FRAME
प्रतीकात्मक चित्र

Jamshedpur : बुधवार 13 अक्टूबर, 2021

पशु तस्करी आज भी सक्रिय है जिसका जीता जागता उदाहरण आज मानगो में देखने को मिला।

बता दें कि जवाहरनगर, मानगो, रोड नंबर-15,  थाना- मानगो स्थित जेकेएस सोसायटी में एक सफेद रंग की पिकअप वैन संख्या JH 05 CX-1252 को हिंदू युवा वाहनी के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ा गया। यह वैन अवैध रूप से 9 गौवंश को लादकर कहीं बेचने जा रहा था। पुलिस की मदद से वैन तो पकड़ा गया लेकिन वैन चालक समेत उसपर सवार दो अन्य युवक भागने में सफल रहे।

बता दें कि पारडीह चौक के पास यह पिकअप वैन NH- 33 में डिमना की ओर तेजी से जा रहा था। पारडीह चौक पर ही इस बात की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को हुई। तत्काल इसकी जानकारी पारडीह चौक पर तैनात पीसीआर-वैन के पुलिस पदाधिकारियों जिनमें संग्राम शुक्ला, कालेश्वर सिंह एवं संतोष कुमार को दी गई। पुलिस सक्रिय हुई और पिकअप वैन का पीछा किया। यह देख वैन चालक गाड़ी को और तेजी से हांकने लगा। पुलिस भी पीछा कर रही थी। NH-33 बिग बाजार के पास से वैन चालक तेजी से वाहन लेकर पास के जेकेएस सोसायटी में घुस गया। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तब हो गई जब उन्हें भागने के लिए कोई अन्य रास्ता न सुझा। 

बता दें कि सोसायटी में आने और जाने के लिए एक ही रास्ता है, दूसरे रास्ते पर नाला पड़ता है जहां पिकअप वैन जाकर फंस गई। इसके पीछे ही पुलिस की गाड़ी भी आ गई। पुलिस और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता के पहुंचने से पहले ही वैन चालक और उसके दोनों सहयोगी पैदल ही वहां से भागने में सफल हो गए। 

पुलिस ने पहुंचते ही देखा कि पिकअप वैन के कोई भी आदमी नहीं है और वैन में 9 गौवंश हैं। पुलिस ने वैन को अपने कब्जे में लेते हुए सभी 9 गायों को गौशाला भेजने की प्रक्रिया कर रही है। 

मौके पर हिंदू युवा वाहिनी के महानगर अध्यक्ष सतीश सिंह, शेखर शर्मा और अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version