सोशल न्यूज़

मानगो के समाजसेवी रविशंकर के पी ने लोगों से की मार्मिक अपील।

Published

on

 

झारखंड सरकार पूरी कोशिश कर रही है की इस संक्रमण की चेन को तोड़ा जाए। सभी सुरक्षा कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं।

ऐसे में कई समाजिक संस्थाएं और समाजसेवी आगे बढ़कर सामाजिक हित में कार्य कर रहें हैं। इसी क्रम में मानगो के समाजसेवी सह स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर (मानगो नगर निगम) रवि शंकर केपी निःस्वार्थ भावना से लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।

द न्यूज फ्रेम से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि  मानगो के किसी भी व्यक्ति को सामाजिक स्तर की कोई परेशानी हो तो वे उनके मोबाईल नंबर (9334615666) पर सम्पर्क जरुर करें। मानगो नगर निगम के सहयोग से हर संभव आपकी मदद करने का प्रयास किया जाएगा।

मानगो के सम्मानित निवासियों से करबद्ध प्रार्थना है की आने वाले कुछ दिनों तक सावधानी बरतें। बेवजह घर से बाहर नहीं निकले। कोरोना का कहर अपने चरम पर है। बहुत सारे दोस्त, परिचित अपनी जान गंवा रहे हैं। थोड़ी भी लापरवाही महंगी पड़ सकती है।

वहीं कोरोना काल में टेस्टिंग, वैक्सिनेशन, नेगेटिव रिपोर्ट आने पर सीलिंग खोलने संबंधित, किसी भी जानकारी के लिए आप निसंकोच कॉल करके जानकारी प्राप्त करें। 

मैं साईं बाबा में आस्था रखता हूँ और उनके चमत्कार एवं आशीर्वाद से प्रतिदिन कई लोगों की सेवा कर पा रहा हूं। 

इस सेवा के कार्य में कई माननीयों का सहयोग भी मिल रहा है, मुख्य रूप से झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के टीम के सदस्य, जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉक्टर अजॉय सर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री फिरोज खान, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय जी, नगर निगम के सभी नगर प्रबंधक, जेएनएसी के सभी नगर प्रबंधक, जमशेदपुर के एसीएमओ डॉक्टर साहिर पाल, पूर्वी सिंहभुम जिला के वैक्सिनेशन प्रभारी श्री अभिषेक जी, मानगो बिजली विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी श्री विशाल जी, मानगो थाना के प्रभारी श्री विनय जी, सभी माननीयों का आभार। मैं साईं बाबा से यह प्रार्थना करता हूँ की इन सभी लोगों पर इस विकट घड़ी में अपना आशीष बनाये रखें ताकि इनमें समाज हित के कार्यों को करने की भरपूर ऊर्जा विद्यमान रहें। 

पढ़ें खास खबर– 

आ गया 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन।

एक औरत के त्याग और प्रतिशोध की कहानी – महासंग्राम बिटवीन हैवेन एंड हेल।

कोरोना का टीका लेने से पहले जान ले यह जरूरी बात।

कोरोना की कुंडली जान, बचाये अपने प्राण। जाने कोरोना पॉजिटिव होने पर कौन-सी दवा ले सकते है?

अपने लिए फ्री में करें ऑक्सीजन का अरेंजमेंट।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version