सोशल न्यूज़
मानगो के समाजसेवी पप्पू सिंह ने की घायल की मदद, पहुँचाया अस्पताल, दिया हर संभव मदद का भरोसा
Jamshedpur : शनिवार 07 जनवरी, 2023
जमशेदपुर शहर के मानगो में डिमना – पारडीह एनएच 33 स्थित उमा अस्पताल के पास कुमरूम बस्ती निवासी पारस नामक युवक ट्रक की चपेट मे आ गया था, जहाँ युवक बुरी तरह जख़्मी हो गया। स्थानीय निवासियों ने ट्रक चालक को मौके पर ही पकड़ लिया।
इसकी सुचना मानगो के समाजसेवी पप्पू सिंह को मिली। वे तुरंत अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने सबसे पहले घायल युवक पारस को उमा अस्पताल के इमेरजेंसी मे भर्ती करवाया, जिसके बाद उन्होने ट्रक के मालिक से इस सम्बंध में बातचीत की।
ट्रक मालिक घायल युवक का इलाज करवाने के लिए राज़ी हो गया और अस्पताल मे भर्ती शुल्क जमा करवाया। पप्पू सिंह ने अस्पताल प्रबंधन से निवेदन किया है की युवक का बेहतर से बेहतर इलाज हो, साथ ही युवक के इलाज मे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर भवानी सिंह, बिरु सिंह, लडन खान, विकास राणा आदि अन्य लोग उपस्थित थे।