सोशल न्यूज़

मानगो के समाजसेवियों ने वैक्सीन से हानि होने वाली अफवाहों को दरकिनार करते हुए परिवार संग लिया कोरोना का टीका।

Published

on

जमशेदपुर : आज दिनांक 11 अप्रैल, 2021 को मानगो के समाजसेवियों ने मानगो स्थित राष्ट्रपिता गांधी मध्य विद्यालय में कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया। 

बता दें कि बढ़ते कोरोना प्रकोप के कारण जहां एक ओर लोग कोरोना पीड़ित होते जा रहें हैं वहीं कोरोना को मात देने के लिए हमारे समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं।

वैक्सीन के दुष्प्रभाव के अफवाहों को दरकिनार करते हुए लोगों को वैक्सीन लेने हेतु प्रेरणा बनकर मानगो के समाजसेवी रवि शंकर केपी, शंकर लाल और अजय गांगुली ने अपने परिवार सहित कोरोना की वैक्सीन ली। उन्होंने मानगो के सभी निवासियों से अपील की है कि वे समय रहते कोरोना की वैक्सीन अवश्य लें। इससे खतरा नहीं बल्कि जानलेवा कोरोना से बचाव है। साथ ही वैक्सीन के भ्रामक दुष्प्रचार से बचें। मास्क पहनें और आपसी दूरी बनाकर रखें।

पढ़ें खास खबर –

सुखासन

मध्यप्रदेश में मिला हीरे का सबसे बड़ा भंडार।

आम इंसान अब जाएंगे अंतरिक्ष की सैर में।

आपके कार्यस्थल पर ही दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version