सोशल न्यूज़

मानगो के विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन, प्रशासनिक अधिकारी सहित समाज के गणमान्य लोग हुए उपस्थित।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : बुधवार 27 अप्रैल, 2022

विवेकानन्द इंटरनेशनल स्कूल में आज संध्या इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में प्रशासन, शान्ति समिति, विद्यालय के शिक्षकगण एवं शहर के प्रबुद्ध लोगो की उपस्थिति रही। 

मुख्य रूप से श्री नन्द किशोर लाल, ए डी एम लॉ एंड ऑर्डर, दीपक सहाय मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी, एस डी पी ओ दुर्गेश नन्दिनी, आज़ाद नगर थाना प्रभारी नरेश सिन्हा, इंसिडेंट कमांडर श्रवण दास, रामकृष्ण मिशन के स्वामी महाभावानन्द, आहसीन इंटरनेशनल की प्रिंसिपल डॉ अर्चना द्विवेदी, महल इन के डाइरेक्टर आसिफ महमूद, समाजसेवी मंज़र अमीन, बचपन प्ले स्कूल के मतीन उल हक अंसारी, प्रो अहमद बद्र, इप्टा की अर्पिता एडवोकेट धर, मास्टर सिद्दीक अली, ताहिर हुसैन, सुनमुन निशा, शान्ति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान , स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव के साथ स्कूल के सभी शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे। इफ्तार से पहले कारी असलम रब्बानी ने मुल्क की तरक्की, सलामती और सबों के बीच आपसी भाईचारे और प्यार मोहब्बत की दुआ की। इफ्तार के बाद मगरीब की नमाज़ भी उन्होंने पढ़वाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version