TNF News
मानगो के ब्रांड एंबेसडर केपी रवि की छोटी बेटी को मिला स्कॉलरशिप।
Jamshedpur : सोमवार 25 जुलाई, 2022
जमशेदपुर केरला समाजम विद्यालय में आज केरला समाज के कल्चरल प्रोग्राम सम्पन्न किया गया, जिसमें मुख्य रूप से समाज के उन बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान किया गया, जिन्होंने 10th और 12th पास कर उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए शहर से बाहर गए। मानगो नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर के पी रवि ने भी अपनी छोटी बेटी की अनुपस्थिति में स्कॉलरशिप प्राप्त किया।
साथ ही श्री केपी रवि के बड़े भाई श्री पीके वेलायुधन नायर को अधिक ब्लड डोनेशन करने के लिए जमशेदपुर केरला समाज की तरफ से सम्मानित किया गया। बता दें कि उन्होंने अभी तक कुल 87 बार ब्लड डोनेशन किया है।
इस अवसर को प्रदान करने के लिए श्री केपी रवि ने केरला समाज के ट्रस्टी श्री केपीजी नायर, श्री मुरली नायर, श्री सुकुमार, अध्यक्ष श्री शशि नायर, सचिव श्री सुनील कुमार, उपाध्यक्ष श्री अशोक बाबू, तथा समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।