सोशल न्यूज़

मानगो की जन समस्याओं के निराकरण की दिशा में सार्थक प्रयास करने का संकल्प लिए समाजसेवी रवि शंकर केपी।

Published

on

Jamshedpur : बृहस्पतिवार 12 अगस्त, 2021

समाजसेवी रवि शंकर केपी जो कि समाज के कई महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहकर अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है। बता दें कि वे वरीय उप निदेशक झारखण्ड प्रदेश, राष्ट्रीय भ्रष्ट्राचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के सचिव और मानगो नगर निगम से स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के पदों पर रहें हैं। अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में रहते हुए उन्होंने कई सामाजिक कार्य किये हैं। 

THE NEWS FRAME

इसी क्रम में उन्होंने समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा है कि –

‘आप सभी मानगो निवासियों को सूचित करना है की मानगो के विभिन्न क्षेत्रों की चार पुरानी समस्याओं के निराकरण की दिशा में कुछ सफ़लता हासिल हुईं है।

1) मानगो वास्तु विहार कॉलोनी बैकुंठ नगर में केबलिंग का कार्य जल्द शुरु होगा। पिछ्ले दो वर्षो से कार्य लंबित था।

2) मानगो आदर्श कॉलोनी से देव विला तक पोल लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरु होगी।

3) तुरियाबेड़ा क्षेत्र मे कई सालों से पोल का डिमांड थी, वो भी प्रक्रिया जल्द शुरु होगी। अभी मैटेरियल की कमी की वजह से कार्य नहीं हो पा रहा है।

उपरोक्त तीनों क्षेत्रों की समस्या को लेकर मानगो बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री विशाल जी से बात हुईं। उन्होंने तुरंत जूनियर इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

4) मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एलआइसी कॉलोनी के क़रीब 12 घरों में पिछ्ले एक वर्ष से पानी नही आ रहा था। वहां के निवासियों ने संपर्क कर समस्या बताई। पीएचईडी एसडीओ को कहकर वहां पीएचईडी विभाग द्वारा जांच कराई गई। वहां की समस्या का भी समाधान जल्द हो जाएगा।

पीएचईडी तथा बिजली विभाग के अधिकारियों का आभार।’

पढ़ें खास खबर– 

समाज सेवी चंदन सिंह ने श्राद्धकर्म के लिए किया सूखा सामग्री का दान।

आया विनाशकारी वायरस – मारबर्ग, जिसे कहते हैं इबोला का सम्बन्धी। क्या दुनियाँ बचेगी? जानें WHO की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version