सोशल न्यूज़

मानगो की जनता मुलभुत समस्याओं से त्रस्त, स्थानीय जनप्रतिनिधि सोनारी दोमुहानी में फोटोशूट कराने में मस्त – भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव

Published

on

Jamshedpur : रविवार 12 फरवरी, 2023 

भाजमो मानगो नगर निगम समिती ने संयोजक कुलविंदर सिंह पन्नु के नेतृत्व में मानगो के दाइगुटटु, दाइगुटटु रोड नम्बर वन, धोबी लाइन सहित अन्य इलाकों का दौरा किया. इस दौरान मुख्य रूप से नाली जाम, कूड़े- कचड़े का अंबार, पाइपलाइन लीकेज, बिजली की लचर व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को देखा. लोगो ने समिती को बताया की गर्मी के दस्तक के साथ ही मानगो में बिजली कटौती प्रारंभ हो गई. सुबह शाम घंटो बिजली काटी जा रही है जिससे सुबह लोगों के घरों में मोटर से पानी चढाना भी कठीन हो गया है. पेयजल आपूर्त भी पर्याप्त नही है जिससे आने वाले दिनों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. साफ सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारी पुरी तरह से लापरवाही बरत रहे हैं. 

THE NEWS FRAME

भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने कहा मानगो में जनता त्रस्त है यहाँ के जनप्रतिनिधि केवल सोनारी दोमुहानी में फोटोशूट कराने में व्यस्त है उन्हें जनता की मुलभुत समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. सुबोध श्रीवास्तव ने ऐलान किया की आने वाले दिनों में मानगो की समस्याओं को लेकर भाजमो नगर निगम के खिलाफ हल्ला बोल करेगी और बिजली कटौती की स्तिथि में सुधार लाने के लिए विद्युत जीएम को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया जाएगा.  

इस दौरान मुख्य रूप से समिती के आकाश शाह, मानगो मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा, उलीडीह मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना, अभिजित सेनापति, प्रेम दीक्षित, बिजेंद्र सिंह, नीरज साहु, रविंद्र सिंह, हरभजन सिंह, अशोक सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version