वर्ल्ड

माथे पर 175 करोड़ का टीका।

Published

on

दोस्तों आपने साल 2015 में बनी Avengers : Age of Ultron मूवी देखी है । जिसमें विज़न (Vision) नाम के एक कैरेक्टर का जन्म होता है। इसके माथे पर एक लंबी आकृति वाला स्टोन लगा रहता है। ठीक उसी के जैसा अमेरिका के एक शख्स ने अपने माथे पर एक हीरा जड़वाया है। 

जी हां दोस्तों यह सच है। इसे पढ़ कर आप सोचने पर मजबूर हो गए होंगे की दुनियाँ में कितने अजीब लोग रहते हैं। अपने शौक को पूरा करने के लिए लोग कुछ भी कर गुजरते है।

आज हम बात कर हैं अमेरिका के 26 वर्षीय रैपर लील उजी वर्ट उर्फ साइमेयर बाइसिल वुड्स का।  उन्होंने अवेंजर्स के विज़न की तरह ही अपने माथे पर गुलाबी रंग का एक हीरा जड़वा लिया है। जिसे सर्जरी कर प्रत्यारोपित किया गया है। 

इस हीरे की अनुमानित कीमत 2.4 करोड़ डॉलर लगभग 175 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। जिसे रैपर लील ने अपने ज्वेलरी डिजाइनर इलियांटे से खरीद कर लगवाया है। जिसे खरीदने के लिए उन्हें पिछले चार सालों तक भुगतान करना पड़ा है। 

लील ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और लिखा है ‘खूबसूरती दर्द है।’ इस वीडियो को डेढ़ करोड़ के करीब लोगों ने देखा है, जिसे 87 हजार से भी ज्यादा लाइक्स  मिले हैं।  आपको बता दें कि लील बहुत ही महंगे रैपर हैं और महंगी चीजों को खरीदने के भी शौकीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version