सोशल न्यूज़

मां शारदे मंच ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधियों का किया सम्मान

Published

on

Jamshedpur : शनिवार 30 जुलाई, 2022

कारगिल दिवस की 23 वीं वर्षगांठ रांची स्थित स्वागतम बैंकट हॉल में मां शारदे मंच नामक साहित्यिक संस्था द्वारा मनाया गया। जिसमें संस्था के साहित्यिक कवियों ने वीर रस की कविताओं से सैनिक जीवन पर आधारित कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ अशोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पत्रकार विशिष्ट अतिथि श्री पी के लाला वरिष्ठ अधिवक्ता, झारखण्ड उच्च न्यायालय अब्दुल अजीज सिद्दकी वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ श्री कृष्णा शुक्ला, प्रधानाध्यापक योग्दा सत्संग विद्यालय राहुल मेहता पुनर्वास विशेषज्ञ सृजन फाउंडेशन शामिल थे। 

कारगिल युद्ध के परिस्थितियों की चर्चा करते हुए सम्मानित मंच ने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एयर कमोडोर अधिकारी पूर्व महासचिव सार्जेंट अनिरुद्ध सिंह, वर्तमान प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह, प्रदेश  उपाध्यक्ष दिनेश्वर सिंह, पूर्वी सिंहभूम के  जिला अध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन, पूर्व प्रदेश के कोषाध्यक्ष के एन प्रसाद, वरिष्ठ सदस्य आर सी मिश्रा, वरिष्ठ सदस्य भोला प्रसाद सिंह, मानगो नगर संयोजक मिथिलेश सिंह, सूबेदार उमेश सिंह को तिरंगा पट्टा एवं प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा जिला अध्यक्ष मां शारदे मंच हजारीबाग एवं कार्यक्रम का आयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन मां शारदे मंच की रांची जिला की अध्यक्षा नीतू सिन्हा “तरंग” ने किया। 

आज के कार्यक्रम में दिव्यांग टीम के वॉलीबॉल फुटबॉल एवं क्रिकेट टीम के दिव्यांग खिलाड़ियों का सम्मान एवं खेल सामग्री का वितरण किया गया साथी दो युवा खिलाड़ियों को व्हीलचेयर देकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई ताकि वह अपने बेहतर प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version