स्पोर्ट्स

महिला वर्ग में सिंहभूम सिस्टर को हराकर टीएसएफ की टीम बनी विजेता

Published

on

अंकित इलेवन को हराकर रतंगगोय एफसी की टीम बनी विजेता

आजाद कीर्तिमान क्लब बमेबासा में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन

40 प्लास में सोनासिंह ग्रुप की टीम विजेता

चाईबासा (Jay Kumar) : टोंटो प्रखंड के बामेबासा पंचायत अंतर्गत आजाद कीर्तिमान क्लब बमेबासा की ओर से नीमडीह फुटबाल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन सोमवार को किया गया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रतंगगोय एफसी बनाम अंकित इलेवन के बीच खेला गया। इसमें रतंगगोय एफसी की टीम विजेता रही। वहीं 40 प्लास में मॉर्निंग ग्रुप बनाम सोनासिंह ग्रुप के बीच खेला गया। इसमें सोना सिंह ग्रुप की टीम विजेता रही। जबकि महिला वर्ग में सिंहभूम सिस्टर को हराकर टीएसएफ की टीम विजेता बनी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्री दीपक बिरुवा उपस्थित हुए। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के माध्यम से भी जीवन में सफलता पाई जा सकती है। विधायक ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में सीधी नियुक्ति दी है। उन्होंने प्रखंड में शिक्षा, स्वास्थ, सड़क समेत मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की बात कही। फाइनल प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को नकद राशि समेत चमचमाती ट्रॉफी पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया गया।

मौके पर बामिया बारी, जॉन तुबिद, गंगाराम पूर्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष बामिया बारी, जीतू बारी, विक्की बारी, मंगल सिंह बारी, केडी गोप, टीकायत नायक, मनीष बारी, साधु कालुंडिया, पादरी बारी, रंजीत गोप समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version