TNF News

महाष्टमी के शुभ अवसर पर कचहरी बाबा मंदिर में हुआ दुर्गाअष्टमी का भव्य कार्यक्रम।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 16 अक्टूबर, 2021

जमशेदपुर के जिला कार्यालय एवं पुराना कोर्ट, साकची स्थित कचहरी बाबा मंदिर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए नवरात्र के शुभ अवसर पर नवदेवियों की पूजा-अर्चना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की गई।

महाष्टमी के शुभ अवसर पर कचहरी बाबा मंदिर में दुर्गाअष्टमी के दिन भव्य कार्यक्रम रखा गया। जिसमें महाप्रसाद का आयोजन किया गया। पंडित जय किशन झा एवं उनके सहयोगीयों द्वारा नवदुर्गा का पाठ पारंपरिक एवं श्रद्धा पूर्वक के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ सम्पन्न किया गया। 


कोरोना को देखते हुए कचहरी बाबा कमेटी के सभी सम्मानित सदस्यों ने पूजा में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को सीमित रखा। वहीं महाप्रसाद कार्यक्रम में कचहरी बाबा कमेटी के सीमित सदस्य ही उपस्थित हुए, जिनमें मुख्य रूप से सुनील पांडे, मनोज जी, दिलीप जायसवाल, अकाश जयसवाल, संजीव जयसवाल, अजय सिंह, आनंद राव, पंकज श्रीवास्तव, विजय कुमार, निकिता, परी, लक्ष्मी, सुनीता जयसवाल, नीलम पांडे, एवं अन्य कमेटी के सदस्य शामिल हुए।

पूजा के दौरान सभी ने मिलकर माता से कोरोना महामारी को जगत से खत्म करने की विशेष प्रार्थना की।


कचहरी बाबा कमेटी के संरक्षक दिलीप जयसवाल जी ने बताया कि ‘कोरोना की वजह से पूजा कार्यक्रम का उत्सव फीका हो गया है। माँ से प्रार्थना है कि इस गंभीर बीमारी से पूरे विश्व को मुक्ति दिला दें। ताकि पूर्व की भांति पूरे जोश के साथ समाज के सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर माता का आशीर्वाद और महाप्रसाद ग्रहण कर सकें। उन्होंने बताया कि कोरोना काल से पहले कचहरी बाबा मंदिर में किसी भी तरह के धार्मिक कार्यक्रम किये जाने पर सैकड़ों की सँख्या में श्रद्धालु आते थे और भोग ग्रहण करते थे। वहीं कमिटी के सभी सदस्य भी इस भीड़ को देखकर उत्साहित रहते थे। किंतु कोरोना ने यह सब खत्म कर दिया है। हमें आशा है कि माता रानी हमें आशीर्वाद देंगी की इस प्रांगण में फिर से उतना ही आशीर्वाद और प्रसाद ग्रहण करने लोग उपस्थित हो।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version