क्राइम

महाराष्ट्र, धुलिया जिले के रहने वाले को टाटानगर रेलवे स्टेशन के टेम्पु चालक ने दिया धोखा। समान लेकर हुआ था चम्पत, पकड़ाया।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

महाराष्ट्र, धुलिया जिले के रहने वाले श्री धीरज एस० कालड़ा बिस्टुपुर से  टाटानगर रेलवे स्टेशन जाने के लिए एक टेम्पु बुक किया। टेम्पु चालक हड़पने के नियत से सामान लेकर फरार हो गया था। अब सलाखों के पीछे है। 

आपको बता दें की मामला 28 जून 2023 की है, जब श्री धीरज एस० कालड़ा, पिता-स्व० सत्यदेव, साकची थानान्तर्गत होटल दयाल से टाटानगर रेलवे स्टेशन के लिए टेम्पु रिजर्व कर टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुँचे। स्टेशन पहुँचने के पश्चात् टेम्पु से उतर कर वे टेम्पु चालक को किराया दिये एवं टेम्पु के पीछे रखे अपना सामान उतारने लगे। ये अपना कुछ सामान उतार चुके थे, परन्तु दो बैग टेम्पु में ही रह गया और टेम्पु चालक चोरी की नियत से शेष सामान सहित टेम्पु को तेजी से चलाते हुए वहाँ से भाग गया। 

श्री धीरज एस० कालड़ा, सा०-ब्लॉक न०- एच0-02, रूम नम्बर 02 जयतराम बाला मंदिर के पास कुमारनगर, सिन्धी कैम्प, थाना सिटी, जिला-धुलिया (महाराष्ट्र) केरहने वाले है। 

इस संबंध में श्री धीरज एस० कालडा ने टाटानगर रेल थाना में लिखित शिकायत दिया, जिसके आलोक में टाटानगर रेल थाना काण्ड संख्या-50/2023, धारा-379 भा०द०वि० दर्ज कर कार्यवाई बढ़ाई।  इस संबंध में आवेदक धीरज एस० कालडा के परिजन श्री सुनील कुमार सेटी, पिता स्व० राजेन्द्र प्रकाश सेटी, सा०- चन्द्रबली उद्यान, ए० ब्लॉक, 2/4 काशीडीह साकची, जमशेदपुर द्वारा साकची थाना में इस आशय का लिखित आवेदन देते हुए सहयोग हेतु अनुरोध भी किया था। 

इस क्रम में टाटानगर रेल थाना के द्वारा भी उक्त काण्ड में टेम्पु की बरामदगी एवं अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु साकची थाना से अनुरोध किया गया था। जिसके आलोक में साकची थाना द्वारा होटल दयाल से टाटानगर रेलवे स्टेशन तक रास्ते में लगे सभी सी०सी०टी०वी० कमरे का फुटेज का अवलोकन करते हुए उक्त टेम्पु की पहचान कर ली। पहचानोपरान्त टेम्पु का पंजीयन संख्या- JH05BG-6210 पाया गया। और फिर गुप्तचर एवं अन्य तकनीकी सहयोग से टेम्पु चालक को टेम्पु (पंजीयन संख्या – J1105BG-6210) सहित दिनांक 02 जुलाई, 2023 को पकड़ लिया गया। 

पूछताछ के क्रम में उक्त ऑटो चालक द्वारा अपना नाम जय प्रसाद उर्फ सन्नी, पिता-स्व० राजेन्द्र प्रसाद, सा०-हो0नं0-383, बी0 ब्लॉक, रोड़ नं0-03, चर्च के सामने, बागुनहातु, थाना-सिदगोड़ा, जिला-पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बताया तथा चोरी की नियत से टेम्पु पर रखा सामन लेकर भागने की बात स्वीकार किया। उक्त अपराध स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही पर उसके घर में छिपाये गये स्थान से चोरी गये सभी सामानों को बरामद कर किया गया।

उसके पास से बरामद सामान मिले जिनमें – सोने का कंगन 02 पीस, वजन करीब 31.55 ग्राम, लॉकेट सेट 01 पीस,  वजन 11.860 ग्राम, अंगुठी 04 पीस, वजन 7.770 ग्राम, चाँदी का सिक्का 04 पीस, वजन 40.170 ग्राम, नगद 11.979 / रू०, कपड़ा दो बैग भरा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version