झारखंड

महाराणा प्रताप जयंती की तैयारी को लेकर झारखंड क्षत्रिय युवा संघ की बैठक संपन्न, 11 सदस्यीय संचालन समिति गठित

Published

on

 

जमशेदपुर, 13 अप्रैल 2025: आगामी 9 मई 2025 को महाराणा प्रताप जयंती के आयोजन को लेकर झारखंड क्षत्रिय युवा संघ की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कदमा स्थित क्षत्रिय भवन में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह ने की, जबकि संचालन महामंत्री कुमार प्रताप सिसोदिया ने किया।

बैठक में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर होने वाले विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई। इसमें प्रतिमा की रंगाई-पुताई, नगर सज्जा, गोलचक्कर की विशेष सजावट, माल्यार्पण एवं सेवा शिविर लगाने जैसे आयोजन शामिल हैं। साथ ही यह भी तय किया गया कि पिछली बार की कमियों को दूर करते हुए इस वर्ष कार्यक्रम को और अधिक भव्यता एवं समर्पण से संपन्न किया जाएगा।

Read More : पेयजल संबंधी समस्या के समाधान हेतु 8603533700 (ए.ई) फोन नंबर पर संपर्क करें

पूरे आयोजन को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए 11 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें निम्नलिखित सदस्यों को शामिल किया गया है:

  • जीतू सिंह
  • रवि प्रकाश
  • राजीव रंजन
  • सुशील कुमार सिंह
  • राजीव उर्फ बबलू
  • सुनील सिंह
  • इंद्रजीत सिंह
  • विश्वजीत सिंह
  • सुखदेव सिंह
  • करण प्रताप सिंह
  • अभिषेक सिंह

इसके अतिरिक्त अध्यक्ष, महामंत्री, संगठन मंत्री सहित सभी पदेन पदाधिकारी आयोजन में सहयोगी की भूमिका में सक्रिय रहेंगे।

अगली बैठक आगामी 15 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे, बिस्टुपुर स्थित अध्यक्ष नीरज सिंह के कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

आज की बैठक को सफल बनाने में प्रमुख रूप से आशुतोष, विवेक कुमार सिंह, जयंत सिंह, चंदन सिंह, संतोष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अमित सिंह, वी. पी. सिंह, अमरेंद्र सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, सुधीर सिंह एवं हेमंत सिंह का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version