Jamshedpur : शनिवार 06 नवम्बर, 2021
महापर्व छठ को देखते हुए रेलवे ने बिहार वासियों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर से दो स्पेशल ट्रेन चलाने हैं। पहली ट्रेन है शालीमार से पटना वाया टाटानगर वहीं दूसरी ट्रेन टाटानगर से पटना है।
ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी गई है। टाटा से पटना की दूरी तय करने में 15 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा। इस रुट से ट्रेन 35 स्टेशनों पर रुककर गुजरेगा। यह ट्रेन आपको टाटा से स्टार्ट होते हुए पुरूलिया- बोकारो- धनबाद- चित्तरंजन होते हुए जसीडीह के रास्ते पटना पहुंचेगी।
लेकिन आपको यह भी जानकारी दे दें कि टाटा से पटना जाने के लिए 3 ट्रेनें पहले से चलती हैं।
1. विलासपुर से होकर पटना जाने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन जिसका समय है 9 घंटे 50 मिनट।
2. टाटा-दानापूर स्पेशल जो प्रतिदीन चलने वाली गाड़ी है और 10 घंटे 45 मिनट लेती है।
3. प्रतिदिन चलने वाली एक और ट्रेन है दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस जो 12 घंटा 45 मिनट में टाटा सर पटना जाती है।
इन तीनों ट्रेनों का परिचालन टाटानगर, पुरूलिया से होते हुए आसनसोल के रास्ते बिहार जाया जाता है।