मनुष्य के मर्म को जिसने कलमबद्ध कर दिया वैसा अदभुत और अतुलनीय लेखन करने वाला साधारण से दिखने वाला वह व्यक्ति वास्तव में एक महान रचनाकार था। उन्हें मां सरस्वती का आशीर्वाद ही प्राप्त था।
Aaditypur : शनिवार 31 जुलाई, 2021
ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन की ओर से महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद्र जी के 141 वीं जन्म जयंती, कुलूपटांगा बस्ती स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्ण आदर और मर्यादा के साथ मनाया गया।
जिसमें सबसे पहले मुंशी प्रेमचंद्र की तस्वीर पर कुलूपटांगा सेल इंचार्ज देवा मुखी के द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात वहां उपस्थित सभी साथियों के द्वारा मुंशी प्रेमचंद्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
उसके बाद कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के तौर पर देवा मुखी के द्वारा मुंशी प्रेमचंद्र की छोटी-छोटी कहानियों को बताया गया और मुंशी प्रेमचंद्र के जीवन संघर्ष को आत्मसात करने तथा गांव शहर में फैला देने की बात को कहा गया। प्रेमचंद्र अपनी कलम से गरीब इंसान के दर्द को कहानी के माध्यम से बताते थे । प्रेमचंद्र हिंदी और उर्दू के महानतम लेखकों में एक थे। इनके जैसा न कोई लेखक हुआ है और ना ही भविष्य में कोई होगा।
कार्यक्रम का संचालन राजू कुमार के द्वारा किया गया। वहीं बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
पढ़ें खास खबर–
झारखंड सरकार ने बदल डाली पूरी स्किम, जाने क्या बदला है खास इस अनलॉक में।
Google का Kormo Jobs ऐप्प फ्री में आपकी मदद करता है – रिज्यूमे बनाने, इंटरव्यू की तैयारी करवाने और नौकरी दिलाने में।
मंत्रा के फैशन कलेक्शन में सुपर स्टार हृतिक रोशन।