सोशल न्यूज़

मस्जिद के पास पुलिस अधिकारी ने कही आपत्तिजनक बात।

Published

on

THE NEWS FRAME

Kodrma : कहते हैं धर्म से बड़ा इस दुनिया में कुछ है तो वह है कर्म। और जिसका कर्म ही अच्छा नहीं समझो उसका धर्म नष्ट हो गया। वहीं दूसरों का मान-सम्मान करना और दूसरों के लिए समर्पित हो जाना भी एक सच्चा धर्म है। कहते हैं ईश्वर तो हर जगह है, हममें है, तुममें है, उसने सारी कायनात बनाई है। छोटे जीव से लेकर अनंत ब्रह्मांड बनाया है, ईश्वर एक है। लेकिन झगड़ा केवल उस ईश्वर के नाम को लेकर हो रहा है। शब्दों में बयान करना शायद आसान नहीं है। लेकिन तकलीफ देने वाली बात यह है कि समाज के रक्षक ही आज गलत शब्दों का प्रयोग करने लगे है।

बता दें कि ऐसा ही एक संवेदनशील मामला झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिले का बताया जा रहा है। जिसका वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस घटना के बारे में बताया गया कि यह मामला कोडरमा थाना अंतर्गत जलवाबाद जामा मस्जिद के निकट का है। जहाँ कुछ पुलिस अफसर भद्दी-भद्दी गालियाँ दे रहे।

इस घटना की वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version