Election

मरीन ड्राइव में बना सालों से कचरे का पहाड़, लोगों ने सुनाई व्यथा, स्वास्थ्य पर पड़ रहा है कुप्रभाव, मानगो का कचरा भी यहीं होता हैं डंप – अन्नी अमृता

Published

on

मरीन ड्राइव में बना सालों से कचरे का पहाड़ अब भी नहीं हटा, पत्रकार सह जमशेदपुर पश्चिम की प्रत्याशी अन्नी अमृता के जनसंपर्क में लोगों ने सुनाई व्यथा, स्वास्थ्य पर पड़ रहा है कुप्रभाव, मानगो का कचरा भी यहीं होता हैं डंप।

जमशेदपुर : जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी अन्नी अमृता (वरिष्ठ पत्रकार) लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं और इसके साथ ही साथ वे कई समस्याओं को भी उजागर कर रही हैं ताकि प्रशासन का ध्यान आकृष्ट हो और लोगों की परेशानी दूर हो.जनसंपर्क के क्रम में अन्नी जब सोनारी मरीन ड्राइव के एरिया पहुंची तो दो मुहानी के पास सालों से बने कचरे के पहाड़ को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई.

बीच बीच में इसमें कोई आग लगा देता है जिससे आस पास का वातावरण दमघोंटू हो जाता है.कचरे के पहाड़ के पीछे के इलाके में कई अपार्टमेंट्स और हाउसिंग सोसाइटीज है जहां सालों से लोग इस कचरे के पहाड के धुंए का खामियाजा भुगत रहे हैं.अन्नी अमृता ने लोगों को कहा कि उन्होंने डेढ साल पहले इसकी खबर बनाई थी जिसका प्रशासन ने संज्ञान लिया था और यहां से कचरा उठाने का काम शुरु हुआ मगर इतनी सुस्त रफ्तार है कि अब तक पहाड वैसा ही दिख रहा है.

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें : डुमरिया में सरकार की स्वास्थ, शिक्षा, सडक़, आदि की योजनाएं बर्बाद हुईं – अर्जुन मुंडा

मौके पर मौजूद अशोक सिंह और अन्य लोगों ने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और अन्य नेता इस मामले की ओर ध्यान नहीं देते हैं.अन्नी अमृता के जनसंपर्क के दौरान ही वहां मानगो नगर निगम लिखी गाड़ी आई जिसके बारे में लोगों ने बताया कि मानगो का कचरा भी यहीं डंप होता दिखता है.जाहिर है कि कचरा प्रबंधन पर कुछ काम नहीं हो रहा है.

लोगों ने कहा कि बतौर पत्रकार अन्नी अमृता ने इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर उठाया था और वे लोग उसी प्रत्याशी का साथ देंगे जो इस महत्वपूर्ण समस्या के प्रति संवेदनशील हो.लोगों ने अन्नी अमृता के प्रयासों की सराहना की कि वे प्रचार के शोर से दूर लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रही हैं.एक सच्चा पत्रकार जन समस्याओं को जितना बेहतर समझ सकता है उतना कोई नहीं समझ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version