सोशल न्यूज़

मनोज मांझी ने स्थानीय लोगों के साथ मनाया राष्ट्रीय त्यौहार।

Published

on

आज 26 जनवरी भारतीय गणतंत्र दिवस के दिन जवाहरनगर, रोड नंबर 13,  मानगो में गरीबों और मजदुर वर्ग के मसीहा श्री मनोज मांझी के शुभ हाथों के द्वारा झंडोतोलन का कार्यक्रम यहाँ के स्थानीय निवासियों के सहयोग से संपन्न कराया गया।  

THE NEWS FRAME

झंडोतोलन के बाद राष्ट्रीय-गान गाया गया। और सबने मिलकर भारत की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए भारत माता के वीर सपूतों का नारा बुलंद किया।  इस कार्यक्रम में यहां के स्थानीय वासी रवि मार्डी, श्री चंदन सिंह, मोहम्मद अजीज, नासिर अली, इकबाल खान, खुर्शीद आलम, रोशन केसरी, दीपक कुमार, मोहम्मद खालिद, मोहम्मद असलम, अंजार खान, मोहम्मद तुफैल, अनवर खान, अदीदी खान, उमेद खान आदि उपस्थित हुए। 

आपको बता दें की  जनता सेवा समिति के संगरक्षक श्री मनोज मांझी जी को यूँ ही मसीहा नहीं कहा जाता, समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच कोई वास्तविक सामजिक कार्यकर्त्ता है तो वह है श्री मनोज मांझी जी।   छोटे और बड़े सबके दिलों पर राज करने वाले इस शख्स को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है।  जो भी इनके संपर्क में आया इनका ही होकर रह गया। 

इनका साथ देने के लिए जनता सेवा समिति के मानगो मंडल अध्यक्ष एवं समाज सेवी श्री रवि मार्डी और उपाध्यक्ष श्री चंदन सिंह हमेशा तत्पर रहते है। साथ ही समाज के अन्य लोग भी इनके साथ जुड़ कर सामाजिक कार्य करते रहते हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version