जमशेदपुर | झारखण्ड
‘मदर्स डे’ के अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के वीमेन सेल द्वारा डिजिटल पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘मां’ व भाषण प्रतियोगिता का विषय सोशल मीडिया में मातृत्व की तस्वीरें थी। डिजिटल पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रघुबीर टुडू को तथा द्वितीय पुरस्कार ऋषभ राज को मिला।
भाषण प्रतियोगिता में आरजू नाज को अंग्रेजी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वक्ता और सौरभ सिन्हा को हिंदी वर्ग में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार मिला। वीमेन सेल की सदस्य डॉ बसुंधरा राय ने प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका के रूप में उपस्थित थी।
सभी विजेताओं को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज के हाथों दिया गया। यह कार्यक्रम इतिहास के एचओडी डॉ. इंद्रसेन सिंह, कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज की उपस्थिति में संपन्न हुआ। पूरा कार्यक्रम वीमेन सेल के कॉर्डिनेटर डॉ कौसर तसनीन की देखरेख में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंकिता ने किया।