TNF News
मटकामबेडा मे विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई व पीरू हेम्ब्रम ने किया पीसीसी सड़क का शिलान्यास सह भूमि पूजन
बंदगांव ( जय कुमार ) : बंदगांव प्रखंड के लाडुंपुदा पंचायत में शुक्रवार को विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि मिथुन गागराई व पीरू हेम्ब्रम ने पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। सड़क का निर्माण लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा द्वारा किया जाएगा। सड़क निर्माण की कुल 27 लाख 27 हजार रुपए की लागत से होगी। सड़क का ग्राम मटकमबेडा मे हीरालाल बोदरा के घर से पुजा स्थल तक 1700 फीट तक होगा।
Read more : युवा समाजसेवी राजकुमार यादव ने किया रक्तदान
मौके पर मिथुन गागराई ने कहा कि ग्रमीणों की मांग पर अब सड़क बनने जा रहा है। इसलिये सड़क निर्माण में सभी ग्रमीण सहयोग करे। जिससे सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो सके। उन्होंने ने कहा कि गांव की जो भी समस्या हो ग्रमीण विधायक सुखराम उरांव या मुझे दे। जिससे उसका समाधान किया जा सके। मौके पर लाडुंपुदा पंचायत के मुखिया कुश पुरती जिला परिषद सदस्य बसतीं पुरती, लघु सिंचाई प्रमंडल चाईबासा कनीय अभियंता सुजीत कुमार, और ग्रामीण व मुंडा मौजूद थे !