जमशेदपुर: मंगलवार, श्री श्री दुर्गा महा अष्टमी के शुभ अवसर पर, शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 फर्स्ट लाइन स्थित नदी किनारे बाबा त्रिशूल धारी शिव हनुमान मंदिर में भगवान श्री भोलेनाथ एवं श्री महावीर हनुमान जी का महापवन ध्वज पूजन हर साल की भांति इस साल भी बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया।
पंडित लक्ष्मी नारायण तिवारी ने पूजा का विधान संपन्न कराया। इस कार्यक्रम में केशव तिवारी, वरिष्ठ समाज सेवी भुवनेश्वर सिंह, जनार्दन सिंह, पप्पू महतो, बलराम साहू, राजा गुप्ता, वीरेंद्र सिंह गुटर, एनके शर्मा, सुधीर सिंह, शशि आचार्य, रविंद्र ओझा, प्रीति पांडे और भी स्थानीय लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : अष्टमी के दिन संतोष अखाड़े में आयोजित हुआ अतिथि सम्मान एवं भजन संध्या कार्यक्रम
ध्वज पूजन का महत्व:
महापवन ध्वज पूजन का विशेष महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान भोलेनाथ धरती पर आते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। ध्वज पूजन के साथ ही मंदिर परिसर में भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया था। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह त्यौहार श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है:
महा अष्टमी का यह पर्व श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। इस दिन लोग माता दुर्गा की पूजा करते हैं और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।
यह त्यौहार सभी के लिए शुभकामनाएं लेकर आया है:
हम सभी को इस त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं।