मौसम

भारी बारिश के डर से निकला रविवार का दिन, और शाम होते ही हुई घनघोर बारिश। जानें मौसम का लाइव हाल अपने मोबाइल पर

Published

on

Jamshedpur : सोमवार 13 सितंबर, 2021  

साइक्लोन की सुगबुगाहट ने रविवार 12 सितंबर को दिनभर डरा कर लोगों को रखा था। लेकिन ऊपर वाले ने रहम दिखाते हुए दिन भर का मौसम साफ रखा और हल्की बूंदाबांदी के साथ ही दिन नकल गया। भारी बारिश के आने की डर से दिन भर लोग हड़बड़ी में ही दिखे, कुछ तो इस डर से घर से ही बाहर नहीं निकलें।

लेकिन शाम होते – होते तेज बारिश हो ही गई। शाम को 5 बजे के करीब आसमान पूरी तरह से धुंधला हो गया, तेज बारिश और हवाओं ने मौसम बदल डाला। ऐसा लगा कि अब ये बारिश नहीं रुकेगी लेकिन, लगभग 1 घण्टे के बाद ही मूसलाधार बारिश बंद हो गई। रात भर रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही। वातावरण में नमी बनी रही।

वैसे अभी बारिश का मौसम बना रहेगा। ऐसा अनुमान है कि आने वाले 7 से 8 दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा। धूप – छांव के साथ इन दिनों का मौसम कभी हल्की और कभी भारी बारिश के साथ ही खत्म होगा।

इस बारिश में NH 33 की कुछ तस्वीरें और वीडियो ली गईं है जिसे देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कल की बारिश कैसी हुई? तेज बारिश में भी गाड़ियां हाइवे पर दौड़ रही थी। हवाएं इतनी तेज थी कि छाता भी उड़ा जा रहा था। वैसे भी यह काफी रोमांचक मौसम है। परन्तु भीगने से बचना चाहिए।

मौसम की लाइव जानकारी नीचे देख सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version