नेशनल

भारत बना सबसे अधिक कोरोना वैक्सीन लेने वाला देश। कोविड-19 टीकाकरण की ताज़ा जानकारी।

Published

on

नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुनः एक बार फिर सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन की प्रतिबद्धता को दोहराया है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 31.69 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है। जिससे भारत बना पूरे विश्व में वैक्सिन लेने वालों में नंबर वन देश।

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.15 करोड़ से अधिक खुराकें मौजूद, जिन्हें लगाया जाना है।

New Delhi : आज दिनांक 28 जून, 2021 को ट्विटर के माध्यम से भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पुनः एक बार भारतीय नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के दायित्व को समझते हुए  “सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन” का नारा दिया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत में टीकाकरण अभियान को गति देने और सहयोग करने के लिए सभी नागरिकों को बधाई दी है।


स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय के द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है।


जैसा कि आप सभी जानते हैं। देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान कर उन्हें समर्थन दिया है। साथ ही टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75% टीके खरीदेगी और उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

केंद्र सरकार के द्वारा नि:शुल्क और राज्यों द्वारा सीधी खरीद व्यवस्था के तहत अब तक वैक्सीन की कुल 31.69 करोड़ से अधिक (31,69,40,160)  खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की जा चुकी हैं।


आज दिनांक 28 जून, 2021 की सुबह 8:00 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से 31,69,40,160 खुराकों में से बेकार हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 30,54,17,617 खुराकों की खपत हो चुकी है। जिस हिसाब से अभी कोविड-19 टीके की 1.15 करोड़ से अधिक (1,15,22,543) खुराकें बची है और इस्तेमाल नहीं हुई हैं और इन्हें लगाया जाना है।

अबतक के टीकाकरण की सफलता को देखते हुए  एक ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- 

 “भारत का टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ रहा है! इस प्रयास में लगे सभी लोगों को बधाई। हमारी सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन की प्रतिबद्धता कायम है।”

India’s vaccination drive keeps gaining momentum!

Congrats to all those who are driving this effort.

Our commitment remains vaccines for all, free for all.

सबको वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन। https://t.co/VK15ZPHMUm

— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2021

पढ़ें खास खबर– 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हा राव को उनकी 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि।

रक्षा मंत्रालय – DRDO ने नई पीढ़ी की अग्नि पी बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक किया परीक्षण।

सर्वोच्च न्यायालय की विशेष पहल, अब ऑनलाइन ई-समिति के द्वारा, दिव्यांग जनों के लिए बनाया अधिक सुलभ भारतीय न्यायिक प्रणाली।

माइक्रोसॉफ्ट ने भारतीय शिक्षकों के लिए बनाया ऐप्प – एजुकेशन विजन व्हाइटपेपर।

0 Comments

  1. RevolutionPrabhat

    June 29, 2021 at 2:24 PM

    जनसंख्या भी अधिक है भैया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version