नेशनल

भारत ने बनाई कोरोना की दवाई, जानें कैसे करना है इस्तेमाल।

Published

on

नई दिल्ली : भारतीय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिनांक 17 मई 2021 को लगभग सुबह 10.45 बजे एंटी कोविड मेडिसिन को लॉन्च कर दिया है। भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच में यह खबर बहुत ही खास है। बता दें कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से 2-DG दवा बनाई गई है। इसकी 10 हजार डोज हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डीज लैब में तैयार की गई है जो कि एंटी कोविड / कोरोना के तौर पर काम करेगी। अभी इसकी 10 हजार डोज बनकर तैयार है। जल्द ही यह मेडीसिन बाजार में उपलब्ध होगी जिससे कोरोना मरीज इसका लाभ प्राप्त कर सके। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCIA) ने DRDO द्वारा बनाई गई एंटी कोविड ड्रग 2-DG के इमरजेंसी प्रयोग के लिए मंजूदी दे दी है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि ये दवा कोरोना ग्रसित सामान्य से गंभीर मरीजों को भी दी जा सकती है। जिसकी सूचना भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 8 मई 2021 को दी थी।

DRDO द्वारा विकसित यह एंटी-कोविड मेडिसिन 2-DG के पहला बैच जारी किए जाने के बाद, यह फिलहाल केवल एम्स, सशस्त्र बलों के अस्पतालों, डीआरडीओ अस्पतालों और अन्य आवश्यक स्थानों पर उपलब्ध होगा। DRDO के अध्यक्ष सतीश रेड्डी ने कहा कि जून के पहले सप्ताह से यह देश भर के सभी अस्पतालों में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

इसका उत्पादन अभी चल रहा है और दवा का दूसरा बैच मई के अंतिम सप्ताह के आसपास आ जाएगा।  

उन्होंने आगे बताया कि वैक्सीन सीधे कोरोना संक्रमित रोगी के कोशिकाओं पर काम करती है जो  वायरस को बढ़ने से रोकती है जिससे अन्य स्वस्थ कोशिकाओं में फैलने नही पाता। यह प्रतिरक्षक के तौर पर कार्य करता है।

2-DG कोरोना मरीजों को ठीक होने में तेजी से करता है मदद।

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 8 मई को अपने वक्तव्य में  बताया कि 2-DG मेडिसिन के क्लिनिकल परीक्षण से पता चला है कि यह अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों को ठीक होने में तेजी से मदद करता है। यह कोरोना मरीजों का ऑक्सीजन लेबल बनाये रखने में भी मददगार है जिससे कि कोरोना मरीजों को हॉस्पिटल में ले जाने की आवश्यकता को भी कम कम करेगा। 

DRDO की 2-DG कोरोना मेडिसिन काम कैसे करती है?

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि 2-DG मेडिसिन पाउडर के रूप में उपलब्ध है। जो कि बाजार में एक पैकेट के द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा। जिसे कोरोना से ग्रसित मरीजों को पानी में घोल कर पीने के लिए दिया जा सकेगा। यह आसानी से और जल्द शरीर में प्रवेश कर कोरोना संक्रमित मरीज के शरीर की कोशिकाओं पर असर करेगा।

पढ़ें खास खबर– 

एडविना – पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रेमिका या लॉर्ड माउंटबेटन की पत्नी।

खूबसूरती पर मत जाइए जनाब, इस खूबसूरत हसीना ने दुनियां को लगाया 90,000 करोड़ का चूना।

इजरायल और फिलिस्तीन का युद्ध कहीं World War – III ना बन जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version