सोशल न्यूज़

भाजमो युवा मोर्चा का नशा मुक्ति अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है। पूर्वी विधानसभा के बस्तियों में जाकर युवा विधायक सरयू राय के नेतृत्व में जनजागरण कर रहें हैं। आज गोलमुरी टुइलाडूंगरी में चला अभियान

Published

on

Jamshedpur : शनिवार 08 जनवरी, 2022

भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा द्वारा वृहत् नशा-मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के गोलमुरी के टुइलाडूंगरी की बस्तियों में पहुंचकर जनजागरण के माध्यम से बस्तीवासियों को नशामुक्ति के लिए जागरूक किया गया। अभियान में विधायक सरयू राय उपस्थित हुए।

श्री राय ने कहा की स्वामी विवेकानंद का स्वर्गवास अल्पायु में हो गया और उनके पदचिन्ह पूरे विश्व में स्थापित हूए परंतु आज हमारे बच्चे अपने समय का दुरुपयोग कर नशावृत्ती जैसी समाजिक कुरीतियों में शामिल हो रहे हैं। समय रहते इसका पुरजोर विरोध नहीं किया गया तो समाज तबाह हो जाएगा। स्वामी विवेकानंद विश्व के आदर्श हैं जिनका अनुशरण हमारे युवाओं को करना है। कार्यक्रम का संचालन अनिकेत सिंह ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री कैलाश झा ने किया। 

THE NEWS FRAME

इस अवसर पर सर्वश्री सुबोध श्रीवास्तव, अमित शर्मा, मंजु सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, राजेश झा, अजय सिन्हा, वन्दना नामता, पूतुल सिंह, रेणू गुप्ता, अशिम पाठक, प्रकाश कोया, रोचित जैसवाल, शक्ती सिंह, बल्कार सिंह, विकाश गुप्ता, सुधीर सिंह, सुमित साहू, नीरज सिंह, राजीव चौहान, काशीनाथ प्राधान, शंकर कर्मकार, कैलाश झा, आरती मुखी, रंजिता राय, मनोरंजन सिन्हा, सम्शाद खान, अनिकेत सिंह, शिव कुमार यादव, अमित पाठक, निशांत कुमार, सुशील खद्का, दुर्गा प्रसाद, राजेश शर्मा, अरविन्द सिंह, दिपक महराना, हेमा जी, सम्भू झा, सौरभ सिंह, गोल्डेन पांडेय, साकेत सिंह उज्जैन, राकेश मंडल एवं अन्य साथी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version