झारखंड

भाजमो बिरसानगर(पूर्वी) मंडल ने कदमा शास्त्री नगर में हुई हिंसक उपद्रव की घटना की निंदा की.

Published

on

जमशेदपुर | झारखण्ड 

भाजमो  बिरसानगर (पूर्वी) मंडल की महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार की अध्यक्षता में बिरसानगर पूर्वी कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक मे भाजमो जिला अध्यक्ष – सुबोध श्रीवास्तव एवं जिला मंत्री – विकाश गुप्ता की उपस्तिथ हुए. बैठक मे संगठन एवं कदमा शास्त्रीनगर मे हुई घटना पर चिंतन किया. प्रसाशन की एक तरफ़ा फैसले से नाराज भाजमो के मंडल अध्यक्ष शंकर कर्मकार ने कहा की प्रशासन एक आँख मे काजल एक आँख मे सुरमा लगाने का कार्य कर रही है. 

विगत दिनों रामनवामी से ही प्रशासन हिन्दुओ के आस्था के साथ खेल किया था. बेकसूर हिंदूवादी कार्यकर्ताओं एवं विश्व हिंदू परिषद के युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का कृत्य किया गया. यदि अपने देश, अपने धर्म के लिए लड़ना जुर्म है तो ये जुर्म हर एक भारतीय करेगा. ये बहुत बड़ी साजिस भारतवासियों के खिलाफ रचा जा रहा है. सरकार को यह सोचना चाहिए जमशेदपुर मे कई समुदाय के लोग रहते है सरकार को इस बात का ख़ास ध्यान होना चाहिए. यदि यही रवैया रही तो जनता इसका मुहतोड़ जवाव देगी. प्रशासन सरकार की कठपुतली ना बने. यदि कानून व्यवस्था ऐसे ही रहे तो कानून पर से हरेक लोगों का विश्वास उठ जाएगा. 

भाजमो नेताओं से सभी कार्यकर्ताओं से अपील कि इस परीक्षा की घड़ी में हम सब एक होकर एक बुलंद आवाज बने. बैठक मे मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला मंत्री विकाश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष – शंकर कर्मकार, महामंत्री – प्रसंजीत सिंह, मंत्री राजू लोहार, युवा अध्यक्ष – मंजोत सिंह, अमित राम, ST मोर्चा अध्यक्ष – सूरज हेमब्रोम, कनाई नाइक, महिला अध्यक्ष – सरस्वती खामरी, लक्ष्मी सरकार, शेखर राव, विकाश सरकार, देवाशिश प्रधान, नारायण टुडू, विक्टर, उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version