सोशल न्यूज़

भाजमो नेताओं ने आदित्यपुर एनआईटी के पास घायल वानर की जान बचाई।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 09 जुलाई, 2022 

आज आदित्यपुर एनआईटी के समीप जंगली कुत्तों ने एक बेजुआबन बंदर पर हमला कर दिया। जिस कारण उसे काफी चोटे आई। मौके पर मौजूद भाजमो नेता चंदन मोइत्रा एवं तपन कुमार महतो ने उस घायल बंदर को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया और घटना की जानकारी भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव को दी। सुबोध श्रीवास्तव ने तत्परता दिखाते हुए पूर्वी सिंहभूम की डीएफओ से बात की और घायल बंदर के इलाज की व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके बाद घायल बंदर के उचित इलाज एवं रखरखाव के लिए टाटा जू लॉजिकल पार्क भिजवाया गया।  

इस मौके पर श्री श्रीवास्तव ने कहा की यह मानव धर्म है। किसी भी बेजुबान को मुसीबत में फंसे देख उसकी तुरंत मदद करनी चाहिए। भाजमो नेता चंदन मोइत्रा एवं समाजसेवी तपन महतो के सहयोग से आज इस वानर की जान बच पाई। घायल बंदर की जान बचाने में उत्सुकता दिखाने वाले सभी का उन्होंने आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version