TNF News

भाजमो उलीडीह मंडल ने उलीडीह क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन नगर प्रबंधक को सौंपा। समस्याओं के जल्द समाधान करने की मांग की।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : सोमवार 05 सितंबर, 2022

भाजमो उलीडीह मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष प्रेम सक्सेना के नेतृत्व में उलीडीह क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्याओं के निराकरण के लिए मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी की अनुपस्थिति में नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया की

१) देशबंधू लाइन की बड़ी नालियों की पूर्ण रूप से सफाई नहीं हो रही है, आए दिन जल जमाव की स्तिथि उत्पन्न होती है। क्षेत्र के लोग नरकीय जीवन जीने को विवश है। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नियमित नही हो रही है।

२) राजेंद्र नगर राधा कृष्णा मंदिर के पीछे इमली पेड़ के पास कूड़े का अंबार लगा रहता है। वहां सप्ताह में दो दिनों के अंतराल में कचड़े का उठाव किया जाए।

३) आदिवासी स्कूल, उलीडीह के मैदान में जमे कचड़े का उठाव प्रतिदिन किया जाए तथा वहाँ गंदगी का जमाव न हो इसके लिए लोगो के बीच जागरूकता लाने के लिए कार्य योजना बनाई जाए।

४) आदर्श नगर (खनका) से मयंक मृणाल हॉस्पिटल तक बड़े नाले की पूर्ण सफाई सुनिश्चित हो।

५) उलीडीह के विभिन्न क्षेत्रों में ख़राब पड़े सारे स्ट्रीट लाइट (सोडियम लाइट) जिसकी मरम्मत नहीं हो पाती है उसकी व्यवस्था कि जाए साथ ही कुछ स्थानों पर लाइट की अत्यंत आवश्यकता है वहाँ पुराने सोडियम लाइट को बदलने की प्रक्रिया अविलम्ब आरंभ की जाए।

६) बारिश होने के कारण मच्छरों का प्रकोप उलीडीह के विभिन्न क्षेत्रों बहुत बढ़ गया है अतः  सप्ताह में दो बार फॉगिंग की व्यवस्था की जाए।

७) मानगो बाजार के आस-पास वाहन सुव्यवस्थित पार्किंग हो।

८) मानगो नगर निगम के द्वारा पेयजल का कर तो वसूला जाता है, परंतु टैंक रोड सहित विभिन्न इलाकों में पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं होने की शिकायत है। जिसका तत्काल समाधान हो।

नगर प्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया वे बताए गए सभी समस्याओं पर त्वरीत गती से समाधान की दिशा में पहल करेंगे। 

ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू, विधायक के व्यवसायिक प्रतिनिधि व प्रेस प्रवक्ता आकाश शाह, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, गणेश शर्मा, इंदू शेखर सिंह, सुनीता सिंह, राजेश कुमार, राहुल प्रसाद, आशीष कुमार, प्रदीप महापात्रा, हरभजन सिंह, माना महापात्रा, जय श्री सेन, रीता साव, अशोक सिंह, सुबेन्धु मजूमदार, विष्णु शर्मा, प्रोसोनजीत, अजीत दत्ता, शांतनु घोष एवं अन्य उपस्थित थे।

डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ें, दे अपने बच्चों को फ्यूचर एडुकेशन IQS के संग।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
या हमें सम्पर्क करें – +91 94709 63921 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version