TNF News

ब्रेकिंग : उत्तरप्रदेश चुनाव में उड़ी चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां।

Published

on

THE NEWS FRAME

ब्रेकिंग : रविवार 20 फरवरी, 2022

उत्तरप्रदेश में आज तीसरे चरण का मतदान आरम्भ हो गया है। जिसमें सभी नागरिक अपनी पसंद के उम्मीदवारों को वोट डाल रहे हैं। इसी क्रम में कानपुर में एक ऐसी घटना हुई जिससे कि चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी की गई। और यह गलती किसी साधारण नागरिक से नहीं हुई बल्कि कानपुर के मेयर ने इसे अंजाम दिया है।

बता दें कि कानपुर से मेयर प्रमिला पांडेय ने बीजेपी को वोट देते हुए तस्वीरें खिंचावाई है। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि उन्होंने EVM पर बीजेपी के चुनाव चिन्ह के आगे लगे बटन को दबाया है जिससे कि कमल फूल के आगे लाल बत्ती भी जल रही है। लेकिन ऐसा करना चुनाव नियमों के खिलाफ हैं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें इसका ख्याल रखना चाहिए था। 

सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है। वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि – “अब देखना ये है कि इनके खिलाफ कार्यवाही होती है या नही! पहले चरण में बीजेपी के साधारण कार्यकर्ता की गिरफ्तारी इसी वजह से हुई थी, अब इनकी भी होनी चाहिए!”

नियमों के खिलाफ जाने वाले के लिए सजा तो होनी ही चाहिए। 


इमेज सोर्स : ट्विटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version