TNF News

बेस्ट वीडियो मीटिंग 250 मित्रों के साथ Google Meet पर।

Published

on

प्रतीकात्मक चित्र : गूगल मीट

Google :  गूगल के सैकड़ों ऐप्स में से आज हम गूगल मीट (Google meet) के बारे में बात करेंगे। जिसका इस्तेमाल डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल पर बिना किसी बाधा के आसानी से कर सकते हैं। इसके द्वारा बेहतरीन वीडियो और ऑडियो क्वालिटी के साथ 250 परिवार, मित्रों या अन्य सदस्यों के साथ मीटिंग और गपशप कर सकते हैं। 

यह दुनियाँ के किसी भी कोने से (जहां इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो) कनेक्ट किया जा सकता है।

Google मीट के साथ, कोई भी अपने डिवाइस से 250 लोगों तक के समूहों के साथ सुरक्षित तरीके से उच्च-गुणवत्ता वाली वीडियो मीटिंग कर सकता है। 

क्या आप Google Meet की खूबियों के बारे में जानते हैं?

आइये गूगल मीट की खूबियों को जानते हैं- 

1. यह 250 लोगों के साथ ग्रुप मीटिंग करने की सुविधा प्रदान करता है।

2. यह बैकग्राउण्ड बदलने की क्षमता से लैस है।

3. सुरक्षा की दृष्टि से इसका उपयोग भरोसेमंद है। क्योंकि यह अपने सुरक्षा उपायों को लगातार अपडेट करता रहता है।

4. मीटिंग में प्रश्नोत्तर का सिलसिला चल रहा हो या कोई वोटिंग का कार्यक्रम हो हाथ उठाकर, बिना किसी रुकावट के बैठकों में शामिल हुआ जा सकता है।

5. यह किसी भी डिवाइस के द्वारा आसानी से प्रयोग में लाया जा सकता है। यह वेब ब्राउज़र या मोबाइल ऐप के द्वारा एक क्लिक के साथ ही एक लिंक बनाया जा सकता है और उसे टीम के सदस्यों के साथ साझा किया जा सकता है और टीम के सदस्यों को बातचीत में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा सकता है

6. इसके द्वारा अपनी स्क्रीन को साझा भी कर सकते है। जिसका इस्तेमाल कॉन्फ़्रेंस कॉल के दौरान दस्तावेज़ शेयर करना या प्रेजेंटेशन देते समय स्लाइड को दर्शाना आदि शामिल है।

7. मीटिंग को और सुंदर और बेहतर बनाने के लिए लाइव कैप्शन, ब्रेकआउट रूम, और नॉइज़ कैंसलेशन जैसी उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध है।

8. ऑनलाइन होने की वजह से इसका प्रयोग चलते-फिरते भी कर सकते हैं।

9. प्रत्येक मीटिंग के लिए एक डायल-इन फ़ोन नंबर भी बनाती है, ताकि प्रत्येक अतिथि शामिल हो सके।  वह भी बिना डेटा या वाईफाई के।

10. मीटिंग के दौरान चैट की सुविधा भी उपलब्ध है। 

नोट – मुफ़्त उपयोग करने वाले लोगों के लिए सभी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं। सभी सुविधा पाने के लिए इसका पेड वर्जन ले सकते हैं। 

लेकिन फ्री में ही यह बहुत कुछ दे देता है। इसलिए मुझे नहीं लगता कि पेड वर्जन की आवश्यकता आम लोगों को होगी। वैसे आप अपनी सुविधा अनुसार ऐप्प का चुनाव कर सकते हैं।

Google Meet को डाउनलोड करने या अधिक जानने के लिए नीचे दिए इमेज पर क्लिक करें-

पढ़ें खास खबर– 

Mission Equity : अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) इस माह विशेष लाइव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। क्या आप भी शामिल होना चाहते हैं?

नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमेश बैस के झारखंड आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत और किया विशेष ट्वीट।

मानगो में बनने लगे खराब स्ट्रीट लाइट। अगर आपके आसपास भी है कोई खराब लाइट तो झटपट बनवाने के लिए यहां करें सम्पर्क।

भारत देश में अल्पसंख्यक और उनके सुनहरे भविष्य के विकास की कहानी – पार्ट 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version