नेशनल

बेंगलुरू के छात्र स्टीवेन हैरिस को भारतीय प्रधानमंत्री ने लिखा पत्र।

Published

on

New Delhi : शुक्रवार 27 अगस्त, 2021

स्टीवेन हैरिस जो बेंगलुरू के छात्र है उन्होंने अपने द्वारा बनाई 2 पेंटिंग भारतीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र के साथ भेंट किया है। प्रधानमंत्री ने इसके जवाब में सराहना करते हुए स्टीवेन हैरिस को  एक पत्र लिखा।

बता दें कि 20 वर्षीय उभरते कलाकार स्टीवेन हैरिस ने एक चिट्ठी के साथ प्रधानमंत्री की 2 खूबसूरत पेंटिंग बनाकर उन्हें भेजी थी। जिसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक सराहनीय पत्र लिखकर स्टीवेन का हौसला बढ़ाया।

स्टीवेन हैरिस की पेंटिंग

स्टीवेन हैरिस के पत्र में ऐसा क्या लिखा था जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की?

स्टीवेन हैरिस ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र में लिख कि वे पिछले 15 सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और विभिन्न स्तर पर 100 से अधिक पुरस्कार भी जीत चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपनी प्रेरणा बताया। साथ ही स्टीवेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के टीकाकरण अभियान की भी जमकर तारीफ की थी।

स्टीवेन हैरिस को भेजे गए पत्र में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या लिखा है?

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्टीवेन की सराहना करते हुए पत्र में लिखा है कि –

“रचनात्मक क्षेत्र में युवाओं की लगन और मेहनत को देखना अत्यंत सुखद है। आपकी पेंटिंग से आपमें चीजों को गहराई से अनुभव करने की प्रतिभा का पता चलता है। आपने जिस बारीकी से सूक्ष्म भावों को कैनवास पर उतारा है, उसे देखकर मन आनंदित हो जाता है।”

साथ ही इस पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने स्टीवेन के विचारों की भी प्रशंसा की है।


वर्तमान समय में लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कुशल मंगल को लेकर स्टीवेन के विचारों की पीएम ने सराहना की। साथ ही प्रधानमंत्री ने लिखा, “टीकाकरण अभियान, अनुशासन और 130 करोड़ भारतीयों के सम्मिलित प्रयास इस महामारी के खिलाफ हमारी लड़ाई को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।”

प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि समाज में पॉजिटिविटी फैलाने के स्टीवेन के प्रयासों से दूसरे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी।

सोर्स : PIB


पढ़ें खास खबर– 

जद्दोजहद : भारत और भारतीय नक्सल

सावधान! आ रहा है कोविड – 22, विशेषज्ञों ने दुनियाँ को चेताया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version