गया : भयंकर महामारी बिहार वालों के लिए अब बन गया है खिलौना। यह कोई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप खुद महसूस करेंगे कि इन्होंने कोरोना को खिलौना ही समझ लिया है।
हम बात कर रहे हैं बिहार राज्य के गया जिले में राजेन्द्र पथ, तेलबीघा की। जहां भारी भरकम भीड़ में देवी की आराधना की गई। भीड़ में किसी को भी कोरोना का कोई डर दिखाई नहीं दे रहा है।
आज जहाँ सरकार लोगो को भीड़ से बचने के लिए बोल रही है। वहीं गया जिले में इस बात को किनारे ओर अनसुनी करते हुए मंदिर में महायज्ञ किया जा रहा है। जहाँ हजारो की संख्या में लोगों का आना-जाना लगा हुआ है। दो गज की दूरी तो छोड़िए लोगों ने मुँह पर मास्क लगाना भी जरूरी नहीं समझा।
यहाँ खुलेआम माहमारी को बुलाया जा रहा है। न जाने कब लोगो को समझ में आएगा कि उनकी जिंदगी को वे खुद ही खतरे में डाल रहे है। पहली और दूसरी लहर से सबक न लेते हुए ये लोग तीसरी लहर को आने के लिए न्योता दे रहे है।
इस कार्यक्रम के संचालक रोहित भदानी है। साथ में भोला नाथ, सुनील एवं सभी स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इन लोगों पर कोरोना नियमों के उलंघन के खिलाफ उचित कार्यवाही करनी चाहिए। जो दूसरों के लिए सबक बन सके।
पढ़ें खास खबर–
बेस्ट वीडियो मीटिंग 250 मित्रों के साथ Google Meet पर।
Mission Equity : अंतरराष्ट्रीय स्पेस एजेंसी नासा (NASA) इस माह विशेष लाइव कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। क्या आप भी शामिल होना चाहते हैं?
नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमेश बैस के झारखंड आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया स्वागत और किया विशेष ट्वीट।