राजस्थान

बिग बीटल्स हरियाणा ने भिवाड़ी राजस्थान को चार विकेट से हराया।

Published

on

भिवाड़ी (मुकेश कुमार शर्मा) : भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब एवं सर्व सेवा संस्थान तथा मानव मंगल विकास समिति के सदस्यों द्वारा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर क्रिकेट क्लब भिवाड़ी एवं बिग बीटर्स क्रिकेट क्लब राठीवास हरियाणा की टीमों के बीच आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए 22/22 क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।

बीसीजी ग्राउंड के निदेशक पोरस सिंह एवं हर्ष शर्मा ने बताया कि सभी क्रिकेट खिलाड़ियों ने मिलकर जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया, जिसके बाद राजस्थान भिवाड़ी क्रिकेट क्लब टीम के कप्तान लव खन्ना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा 21.3 ओवर में 193 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

यह भी पढ़ें : बीजेपी और सरयू राय सार्वजनिक मंच पर मुझसे बहस कर ले – डॉ. अजय कुमार

जवाब में बिग बीटर्स क्रिकेट टीम राठीवास हरियाणा ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 194 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद राठीवास हरियाणा टीम के शशि भारद्वाज मैन ऑफ द मैच बने।

उन्हें यूके स्पोर्ट्स व भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की ओर से टी-शर्ट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिनेश गोठवाल, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार अनिल यादव को दिया गया।

इस अवसर पर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी, ग्रीन रूट के डायरेक्टर अनूप अरोड़ा, रिशु शर्मा, पोरस सिंह, हर्ष शर्मा, यूके स्पोर्ट्स के डायरेक्टर मोनू, आरजे तालीम, लव खन्ना, डॉ. अमृतपाल घुमन, अनिल यादव, नरेंद्र कुमार, दीपक सिंह, सुमित कुमार, धर्मी दयामा, संदीप, एआर पांडा, दिनेश बिट्टू, मुकुल, सतपाल राठी, संदीप राठी, मनजीत, धर्मेंद्र सिंह, अमित सहित अनेक खिलाड़ी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version