क्राइम

बालू माफियाओं के विरूद्ध प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बहरागोड़ा में देर रात की गई कार्रवाई में करीब 7300 CFT बालू जब्त, तीन लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज, 1 जेसीबी जब्त, जेसीबी मालिक पर भी एफआईआर।

Published

on

जमशेदपुर | झारखण्ड 

अनुमंडल पदाधकारी घाटशिला श्री सत्यवीर रजक के नेतृत्व में बहरागोड़ा प्रखंड में देर रात की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में बालू का अवैध भंडारण पकड़ा गया है। इस मामले में तीन लोग जिनमें बिरसा मुंडा, देबु ओझा तथा भीमसेन कुंतिया पर नामजद एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ जब्त जेसीसी के मालिक पर भी एफआईआर कराया गया है। 

बालू माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई में सीओ बहरागोड़ा श्री जीतराय मुर्मू, थाना प्रभारी बहरागोड़ा, राजस्व उपनिरीक्षक एवं थाना से सशस्त्र बल शामिल थे। रात 2 बजे गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा बालू का अवैध रूप से भंडारण कर बिक्री किया जा रहा है। टीम जब जांच के लिए मौके पर ग्राम झारिया में पहुंची तो पाया कि एक जेसीबी JH05V 6003 तथा अवैध रूप से भंडारण कर 1300 CFT बालू रखा गया है। जेसीबी का चालक पुलिस प्रशासन की टीम को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल द्वारा पकड़कर पूछताछ किए जाने पर झारिया ग्राम में ही एक अन्य स्थान पर बालू भंडारण किए जाने की सूचना दिया। टीम ने मौके पर जाकर जांचा तो वहां से भी 6000 CFT बालू जब्त किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version