सोशल न्यूज़
बारीडीह प्राचीन शिव मंदिर में झंडोत्तोलन ।
बारीडीह प्राचीन शिव मंदिर के संस्थापक सदस्य श्री मुकुट धारी सिंह एवमं श्री रखाल चंद्र दास जी के द्वारा संयुक्त रूप से झंडा फहराया गया जबकि कार्यक्रम का संचालन मंदिर के मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ सदस्य एवमं पूर्वसैनिक सेवा परिषद , पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष श्री बृजकिशोर सिंह के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कहा कि यह आजादी लाखों लोगों के त्याग एवं बलिदान का परिणाम है इसको संभाले रखना युवाओं का प्रथम कर्तव्य है किसी भी हाल में राष्ट्र सर्वोपरि होना चाहिए जाती पाती धर्म पंथ आदि के नाम पर देश को कमजोर करना ठीक नहीं है इसलिए राष्ट्रीय पर्व को धूमधाम से मनाते हुए इसके महत्व को बच्चों को बतानी चाहिए अन्यथा देश कभी भी गुलाम हो सकता है कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंदिर समिति के सचिव (कार्यक्रम) श्री अश्वनी शुक्ल जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर 50 पूर्व सैनिकों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।