जमशेदपुर | झारखण्ड
भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव द्वारा बाबुडीह पुराने पार्किंग के पास वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में अवरोध पैदा करने के कृत्य पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा है की जमशेदपुर के भुइयांडीह के बाबुडीह इलाके में विधायक सरयू राय के अथक प्रयास से जुसको द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है. विदित हो की बाबुडीह की बड़ी आबादी लंबे कालखंड से पेयजल संकट से जूझ रही है और पिछ्ले 25 वर्षों में यहाँ की जनता को पेयजल संकट से निकालने के लिए जो कार्य नहीं हुआ वह विधायक सरयू राय के दृढनिश्चय के कारण संभव हो सका है और आने वाले एक वर्ष में यह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनकर जनता को सुपुर्द कर दिया जाएगा. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा का विधायक सरयू राय ने स्थानीय लोगो की धार्मिक भावना का ख्याल रखते हुए जुसको के अधिकारियों से पूर्व में ही यहाँ प्रयाप्त भूमी को पुजा स्थल के लिए छोड़कर प्लांट स्थापित करने का प्रस्ताव दिया था जिसे जुसको ने स्वीकार किया था और इसी योजना के तहत कार्य आज प्रारंभ किया जा रहा था.
भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव का विरोध पुरी तरह से अनैतिक और उनकी जन – विरोधी, विकास- विरोधी मानसिकता का परिचायक है. सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की सच्चाई यह है की इस पार्किंग स्थल के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कुछ समर्थक वाहन मालिकों से वाहन पार्किंग के नाम पर अवैध वसुली करते हैं यही कारण है की यहाँ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण होने से इनकी वसुली बंद होने का खतरा मंडरा रहा है और ये लोग प्लांट निर्माण में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं. एसा ही अवरोध अलग-अलग स्थानों पर हो रहे विकास के कार्यों में रघुवरवादियों द्वारा किया जा चुका है.
सुबोध श्रीवास्तव ने गुंजन यादव सहित अन्य रघुवरवादी नेताओं को चेताते हुए एलान किया है की चाहे वे जितना भी विरोध कर ले बाबुडीह वाटर ट्रीटमेंट प्लांट हर हाल में बनकर जनता को सुपुर्द किया जाएगा. सुबोध श्रीवास्तव ने मांग की है की जिला प्रशासन ऐसे तत्वों पर संज्ञान लेकर विधिसम्मत कारवाई सुनिश्चित करे.