झारखंड

बाढ़ अलर्ट! ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने बाढ़ में राहत पहुंचाने का उठाया जिम्मा।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर । झारखंड

लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। नदी के आसपास के क्षेत्रों में होने वाली विपत्ति और उसके नुकसान को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन भी बचाव के लिए मुस्तैद है। 

बता दें कि मानगो नगर निगम के पदाधिकारीयों के साथ मिलकर क्षेत्र की अग्रणी समाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने आज उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां बाढ़ आने की स्थिति बनी हुई है। वहां लोगों को अलर्ट करते हुए भरपूर सहयोग करने की बात कही है। नदी तट एवं निचले स्थलों पर खासकर यीशु भवन, खुशबू नगर, अलीबाग, करीम सिटी कॉलेज रोड, चाणक्यपुरी, कुंवर बस्ती, खड़िया बस्ती, संकोसाई, राम नगर, स्याम नगर आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से कहा गया है कि अधिक बारिश होने पर वे सुरक्षित स्थानों में जाएंगे। 

साथ ही जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा बनाये गए सुरक्षा व्यवस्था का लाभ लेंगे। बता दें कि बाढ़ से निपटने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण देने के लिए नगर प्रशासन मुस्तैद है। इसके लिए कुछ सुरक्षित स्थानों का चयन किया गया है जहाँ रहने के साथ ही भोजन-पानी, मेडिकल, दवाई आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। 

बता दें कि ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट को करीम कॉलेज में बनाये गए शरण स्थल की जिम्मेदारी सौंपी गई है जहां ट्रस्ट लोगों के खाने से लेकर दवाई, मेडिकल आदि की सुविधाएं प्रदान करेगा।

इस सम्बंध में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव मुख्तार आलम खान ने बताया कि हम जिला प्रशासन और नगर प्रशासन के मार्गदर्शन में कार्य करने को तैयार है। इसके लिए हमने आज बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा किया। और वास्तविक स्थिति को समझते हुए आकस्मिक घटनाओं के लिए पूरी तैयारी कर ली है। राहत और बचाव कार्य के साथ ही लोगों के रहने, खाने, पीने से लेकर मेडिकल तक की सुविधा के लिए ट्रस्ट हमेशा तैयार है। इस दौरे में हमारे साथ नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश प्रसाद यादव, नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, निगम के कर्मचारी सहित ट्रस्ट के मुइनुद्दीन अंसारी और शाहिद परवेज भी शामिल थे।

बता दें कि नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास आ चुका है यदि बारिश आती रही तो निचले इलाकों में बाढ़ आ सकता है।

बता दें की उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों खासकर बीडीओ, सीओ व नगर निकायों को जरूरी एहतियातन कदम उठाने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही उन्होंने तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को चिन्हित कर, आश्रय गृह में भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। वहीं लाइफ सेविंग जैकेट, छोटी नाव, मेडिकल किट आदि के इंतजाम के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य रूप से बागबेड़ा, भुइँयाडीह, कल्याणनगर, कदमा, सोनारी, शास्त्रीनगर, मानगो, जुगसलाई आदि तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गयी है। 


आ गया Redmi का धांसू फोन, जिसका सब करते थे बेसब्री से इंतजार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version