मोटिवेशनल

बड़ी मिशाल – ड्राइवर की बेटी मेहनत के बल पर पहुंची इशरो।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शनिवार 14 जनवरी, 2023 

मध्यप्रदेश के विदिशा मे रहने वाले ड्राइवर की बेटी सना अली का ISRO के सतीश धवन स्पेस सेंटर में टेक्निकल असिस्टेंट पद पर चयन हुआ है। 

सना  के पिता साजिद अली साधारण परिवार से आते हैं। वे विदिशा के एसएटीआई कॉलेज में ड्राइवर थे। बाद में वे लैब असिस्टेंट बने, लेकिन छोटी सी नौकरी होने के कारण उन्हें बेटी को पढ़ाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। बेटी के लिए लोन भी लिया और पढ़ाई पूरी कराई। इस दौरान कई बार ऐसा समय भी आया कि जब सना की मां को अपने गहने भी गिरवी रखना पड़े। लेकिन, पूरे परिवार ने बेटी की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आने दी।

पिछले साल ही सना अली का विवाह ग्वालियर के इंजीनियर अकरम के साथ हुआ। उसके पति और ससुराल का भी भरपूर सहयोग मिला। सना कहती है कि मुझे मायके और ससुराल के लोगों ने पढ़ाई में और नौकरी के लिए काफी सपोर्ट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version