TNF News

बजरंगदल द्वारा सेवा सप्ताह माह के तहत चिकित्सा सेवा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Published

on

जमशेदपुर: बजरंगदल सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत पूरे भारतवर्ष के विभिन्न जिलों मे बजरंगदल के नेतृत्व मे गरीब परिवारों के सहायता हेतू निशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर लगाया जा रहा है, जहां स्थानीय परिवारों को डाॅक्टरों के द्वारा निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, जमशेदपुर के सिदगोडा 10 नं बस्ती के निवासियों के लिए बजरंगदल जमशेदपुर महानगर ने चिकित्सा शिविर लगाकर स्थानीय निवासियों को निशुल्क डाक्टर उपलब्ध कराकर विभिन्न बीमारियों की जांच पड़ताल करायी, संगठन का प्रयास आगे भी शहर के कुछ भागों मे चिकित्सा शिविर लगाकर गरीब परिवारों को निशुल्क डाक्टर की सेवा उपलब्ध कराने की होगी।

THE NEWS FRAME

बस्तीवासियों ने बजरंगदल महानगर के इस प्रयास के लिए आभार प्रकट करते हुए आगे भी दोबारा ऐसे शिविर लगाने का आग्रह किया। कार्यक्रम मे सामाजिक समरसता के तहत स्थानीय बच्चों के बीच कापी, पेंसिल पुस्तक का वितरण भी किया गया।

चिकित्सा सेवा शिविर कार्यक्रम मे गौरक्षा विभाग से अवतार सिंह परमार जी, झारखंड प्रांत से संजय चौरसिया जी, शंकर राव जी, जिला संगठन मंत्री संजय सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह, जिलामंत्री चंद्रिका भगत, बजरंगदल महानगर से चंदन दास, सामाजिक समरसता प्रमुख आलोक सिंह, दुर्गावाहिनी जमशेदपुर सह संयोजिका बबली सोनम, बारीडीह संयोजिका रेणुका कालिंदी, धर्मयात्रा महासंघ प्रमुख हर्ष यादव, विशाल यादव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version