स्पोर्ट्स

बंदगांव में एक दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता संपन्न,जूनियर एफसी डुमरडीहा की टीम बनी विजेता.

Published

on

खेलकूद से होता है शारीरिक व मानसिक विकास : डॉ. विजय सिंह गागराई

बंदगांव (जय कुमार) : मकर संक्रांति के अवसर पर मछुवा समाज के मिलन समारोह के उपलक्ष्य पर बंदगांव में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई उपस्थित थे.

जहां मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने फुटबॉल में कीक मारकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया.जूनियर एफसी डूमरडीहा एवं रोयल टाइगर मटकोबेड़ा फुटबॉल टीम के बीच प्रतियगिता का फाइनल मैच खेला गया. निर्धारित समय में गोल नहीं होने पर पेनाल्टी शूटआउट में भी बराबर बराबर गोल होने पर टॉस द्वारा जुनियरएफ.सी.डोमोरडीहा, खरसावां की टीम विजेता घोषित हुआ. उप विजेता रोयलटाईगर, मटकोबेड़ा, पांड्राशाली, खरसावां की टीम बनी.

इस अवसर पर संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है.वहीं खेलकूद के जरिए युवा अपना भविष्य भी संवार सकते हैं.उन्होंने कहा कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वे हर संभव प्रयासरत है.इसे लेकर उनकी संस्था द्वारा समय-समय पर खिलाड़ियों को खेल सामग्रियों के साथ-साथ ट्रैकसूट इत्यादि भी खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है. जिससे क्षेत्र के खिलाड़ी अभ्यास कर आगे बढ़ रहे हैं.

THE NEWS FRAME

Read More : रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में सदर प्रखंड के पाम्पाडा गांव में ग्रामीणों के बीच 100 कंबल का निःशुल्क हुआ वितरण

इस मौके पर विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ. विजय विजय सिंह गागराई के साथ अन्य अतिथियों ने पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष बजरंग मछुवा, उपाध्यक्ष मानसिंह मछुवा, सचिव अनिल मछुवा, उपसचिव दिनेश मछुवा, कोषाध्यक्ष दुर्गा मछुवा, उपकोषाध्यक्ष पूरन मछुवा, संरक्षक अंजन नायक, प्रकाश मछुवा समेत आयोजन समिति के अन्य सदस्य व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version